newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के रोड शो में फेंके पत्थर चप्पल और जूते, TMC कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

Kailash Vijayvargiya Roadshow: कैलाश विजयवर्गीय(Kailash Vijayvargiya) ने मीडिया से बताया कि, पुलिस ने पहले रोड शो की अनुमति नहीं दी थी। बाद में हेस्टिंग्स तक ही अनुमति दी गई। प्रशासन के आदेश का पालन किया गया और शांतिपूर्ण रोड शो निकाला गया

नई दिल्ली। बंगाल में विधानसभा चुनाव इसी साल होना है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा के मौके देखे गए। बता दें कि आए दिन भाजपा TMC के कार्यकर्ताओं पर अराजकता के आरोप लगाती रहती है। ताजा मामला सोमवार का है। गौरतलब है कि, बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में कोलकाता के अल्पसंख्यक इलाके में रोड शो के दौरान उपद्रवियों ने पत्थर और जूते-चप्पल फेंके। इस घटना को लेकर भाजपा ने इसे टीएमसी के कार्यकर्ताओं की हरकत कहा है। फिलहाल इस तरह की वारदात के बाद भी रोड शो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। बता दें कि इस रोड शो में टीएमसी छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी और बैशाखी बंद्योपाध्याय को भी शामिल होना था, लेकिन अंतिम समय तक वे इस रोड शो नहीं आए। उनके ना आने से राजनीतिक गलियारे तरह-तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।

BJP Road show bengal

फिलहाल इन नेताओं के ना आने को लेकर कैलाश विजयवर्गीय कहा कि रोड शो के दौरान अव्यवस्था हुई इसके चलते इसमें कई लोग शामिल नहीं हो पाए। भारती घोष भी नहीं आ पाईं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शोभन चटर्जी और बैशाखी बंद्योपाध्याय आ नहीं पाईं लेकिन आमंत्रित सबको किया गया था। लेकिन दिलीप घोष भी नहीं पहुंच पाए।

वहीं रोड शो के दौरान हुए हंगामें की बात करें तो सोमवार को मंत्री फिरहाद हकीम के विधानसभा इलाके से बीजेपी का रोड शो निकलना था। इसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बताया कि, “पुलिस ने पहले रोड शो की अनुमति नहीं दी थी। बाद में हेस्टिंग्स तक ही अनुमति दी गई। प्रशासन के आदेश का पालन किया गया और शांतिपूर्ण रोड शो निकाला गया। जिस तरह की तानाशाही चल रही है। उसका यह उदाहरण है। बंगाल के अंदर प्रतिपक्ष अपने राजनीतिक गतिविधियां नहीं कर सकता है। पांच दिन के पहले आवेदन देने के बाद भी अनुमति नहीं दी गई। एक घंटे पहले सिर्फ हेस्टिंग्स तक की अनुमति दी गई।”

ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, विधानसभा चुनाव में बस कुछ महीने बाकी रह गए हैं। ऐसे में ममता सरकार राजनीतिक दल को राजनीतिक क्रियाक्लाप करने नहीं दे रही है। ममता जी की इस नीति का आलोचना करते हैं। प्रशासन ने जैसे कहा था, हमारे कार्यकर्ताओं ने वैसे ही रोड शो किया, लेकिन जब रोड शो अल्पसंख्यक इलाकों से गुजर रहा था मंत्री फिरहाद हकीम के लोगों ने पत्थर और चप्पल फेंकी। हम राजनीति में हिंसा नहीं चाहते हैं।

BJP TMC

उन्होंने कहा कि, हम जवाबदार दल के कार्यकर्ता हैं। राजनीतिक गतिविधियां शांतिपूर्ण ढ़ंग से करना चाहते हैं, लेकिन टीएमसी की नियत पता चलती है। हम हिंसा और अशांति नहीं चाहते हैं। टीएमसी हमें बदनाम करना चाहती है।” बता दें कि इस रोड शो में बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय और बीजेपी एमपी अर्जुन सिंह सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए थे।