newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

29 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट!

Union Budget: गौरतलब है कि वित्‍त मंत्रालय के मुताबिक, इस बार सभी बजट पूर्व बैठकें कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर वर्चुअली हो रही हैं। वित्त मंत्री ने हाल में कहा था कि आगामी बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारी खर्च को बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा।

नई दिल्ली। मंगलवार को जानकारी सामने आई कि, 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र (Budget Session 2021) शुरू होगा। इसका पहला चरण भाग 15 फरवरी तक चलेगा, वहीं इसका दूसरा भाग 8 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा। बता दें कि 1 फरवरी को केंद्रीय बजट (Union Budget 2021) पेश किया जाएगा। सूत्रों ने संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCPA) की सिफारिशों का हवाला देते हुए बताया कि संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संबोधित करेंगे और केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश होगा। संसद के बजट सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बजट 2021-22 को लेकर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, एनर्जी और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ बजट पूर्व सलाह-मशविरा पूरा कर लिया है। गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2020 से वित्‍त मंत्री सीतारमण अलग-अलग सेक्‍टर से जुड़े शीर्ष विशेषज्ञों के साथ बजट पूर्व चर्चा (Pre-Budget Discussions) कर रही हैं।

Nirmla sitaramn Mask

गौरतलब है कि वित्‍त मंत्रालय के मुताबिक, इस बार सभी बजट पूर्व बैठकें कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर वर्चुअली हो रही हैं। वित्त मंत्री ने हाल में कहा था कि आगामी बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारी खर्च को बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा। भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था (Indian Economy) पर इसका कई गुना अधिक असर देखने को मिलता है।

nirmla sitaraman

उन्होंने इसके साथ ही रिकवरी को लेकर कहा था कि इससे अर्थव्यवस्था में टिकाऊ रिकवरी देखने को मिलेगी। बता दें कि इस साल कोरोना संकट के कारण देश की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है। ऐसे में बजट का महत्व बढ़ गया है। आम लोगों से भी बजट 2021 के लिए सरकार ने सुझाव मांगे थे। बजट 2021-22 की चर्चाओं में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने MyGov प्लेटफॉर्म पर सुविधा दी थी।