newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Monsoon Session 2021: नायडू और गोयल ने दी दखल तो बनी बात, अब सदन में हंगामा नहीं शांति से होगी चर्चा

Monsoon Session 2021 : राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल और विपक्षी पार्टियों के नेता आनंद शर्मा, जयराम रमेश, डेरेक ओ ब्रायन, तिरुची शिवा, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मुरलीधरन ने बैठक की।

नई दिल्ली। संसद में मानसून सत्र शुरू हो गया है, और सदन में कार्यवाही का आज दूसरा दिन था। पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ जिसे बाद कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। मंगलवार को भी राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों ने भारी हंगामे किया। बताया गया है कि राज्यसभा में बीजेपी के नेता पीयूष गोयल के हस्तक्षेप किया जिसके बाद बात बन गई, और विपक्षी दल सदन में शांतिपूर्वक चर्चा कराए जाने पर राजी हो गए।

rajyasabha

सूत्रों की मानें तो राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल और विपक्षी पार्टियों के नेता आनंद शर्मा, जयराम रमेश, डेरेक ओ ब्रायन, तिरुची शिवा, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मुरलीधरन ने बैठक की। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों में बात बन गई है। सभी पक्षों ने सदन में कोरोना वायरस को लेकर चर्चा किए जाने पर सहमत दर्ज कराई है।

बताया गया है कि इस बैठक के दौरान चेयरमैन नायडू ने सदन में शांतिपूर्वक कार्यवाही करने पर जोर दिया। जहां उन्होंने कहा कि यदि सदन में शांति रहेगी तो ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सकेगी।

बताया गया है कि इस बैठक से पहले पीयूष गोयल ने विपक्षी पार्टी के नेताओं से अनौपचारिक वार्ता की। साथ ही सदन में शांतिपूर्वक संचालन करने के लिए सहयोग भी मांगा। जिसके बाद पीयूष गोयल ने विपक्षी नेताओं के साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु से भी मुलाकात की।

गौरतलब है कि सदन के दूसरे दिन हुई की कार्यवाही में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिस वजह से संसद को दो बार स्थगित करना पड़ा। बताया गया है कि विपक्षी पार्टियों ने किसान, ईंधन के बढ़ते दाम के साथ-साथ कोरोना काल में हुए प्रबंधन को सरकार को घेरा और जमकर हंगामा किया।