newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coromandal Express Accident: ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में मृतक संख्या 200 के पार, 900 यात्री घायल, मुआवजे का एलान

रेलवे की तरफ से बताया गया है कि पहले यशवंतपुर से शालीमार आ रही यात्री ट्रेन संख्या 12841 एक मालगाड़ी से टकराई। जिससे उसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर गिरे। इसी दूसरी पटरी पर शालीमार स्टेशन से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस आ गई। टक्कर के बाद कोरोमंडल के करीब 12 कोच पलट गए।

बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनों के टकराने से मृतक यात्रियों की संख्या 200 के पार हो गई है। ये तीनों ट्रेनें शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे आपस में टकराई थीं। ट्रेनों का हादसा ओडिशा के बहानागा स्टेशन के पास हुआ था। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतक संख्या 233 हो गई है। जबकि, 900 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यहां ओडिशा की एजेंसियों के अलावा रेलवे और एसडीआरएफ की टीमें हादसे के बाद से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक आज हादसे वाली जगह पहुंचेंगे।

रेलवे ने हादसे के बाद बीती देर रात को ही मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख, गंभीर घायलों के लिए 2-2 लाख और कम घायलों के लिए 50-50 हजार की अनुग्रह राशि का एलान किया था। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से कोरोमंडल ट्रेन हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना के मुताबिक हादसे वाली जगह पर रात भर राहत का काम चलता रहा। हर एक कोच में तलाशकर यात्रियों को निकाला गया और ये काम जारी है।

coromandal express accident 1

रेलवे की तरफ से बताया गया है कि पहले यशवंतपुर से शालीमार आ रही यात्री ट्रेन संख्या 12841 एक मालगाड़ी से टकराई। जिससे उसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर गिरे। इसी दूसरी पटरी पर शालीमार स्टेशन से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस आ गई। टक्कर के बाद कोरोमंडल के करीब 12 कोच पलट गए। इसी वजह से हादसे ने इतना बड़ा रूप लिया। इस मामले में रेलवे अब जांच कराएगा कि आखिर हादसे की वजह क्या है। फिलहाल घायलों की तादाद ज्यादा होने के कारण मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है।