newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: वडोदरा में एक मस्जिद ने पेश की मिसाल, मरीजों के लिए बनाया कोविड सेंटर

Gujarat: दरअसल अस्पतालोंं में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए वडोदरा में जहांगीरपुरा मस्जिद (Jahangirpura Masjid) को कोविड सेंटर में बदल दिया गया है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार तीसरे दिन कोरोना ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आए है। महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात समेत कई राज्यों की हालत बेहद चिंताजनक है। वहीं गुजरात की बात करें तो, राज्य में हर दिन 7 हजार से अधिक मामले आ रहे हैं। हालत ये हो गई है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड कम पड़ रहे हैं। वहीं मुश्किल के इस समय में कई धार्मिक स्थल मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) शहर से एक मिसाल पेश कर देने वाली खबर सामने आई है।

Coronavirus

दरअसल अस्पतालोंं में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए वडोदरा में जहांगीरपुरा मस्जिद (Jahangirpura Masjid) को कोविड सेंटर में बदल दिया गया है। बता दें कि कोरोना मरीजों का ध्यान रखने के लिए मस्जिद में 50 से अधिक बिस्तर लगाए गए हैं। जहांगीरपुरा मस्जिद के ट्रस्टी ने बताया कि शहर के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है।

मस्जिद के ट्रस्टी ने बताया कि, मेरा मानना है कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है और सभी को इस संकट से साथ मिलकर निपटना होगा। सरकार पर आक्षेप लगाने से अच्छा है लोगों की जान बचाने में सहयोग करें। यही अल्लाह की इबादत है, इससे बढ़कर कोई और इबादत हो ही नहीं सकती।