newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukesh Ambani Antilia case: अनिल देशमुख की शरद पवार से मुलाकात, उठे सवाल क्या मुंबई पुलिस कमिश्नर के बाद अब गृहमंत्री की छिन सकती है कुर्सी?

Mukesh Ambani Antilia case: उधर सचिन वाजे केस को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। ये मुलाकात दिल्ली के आवास पर हुई। सूत्रों की मानें तो अब परमबीर सिंह के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की कुर्सी पर भी खतरा मंडराने लगा है।

नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर विस्फोटक से लदी गाड़ी की बरामदगी और फिर उस गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में लगातार हर रोज नए खुलासे हो रहे है। एक तरफ जहां मुंबई पुलिस के बर्खास्त एपीआई सचिन वाजे (Sachin Waze) की गिरफ्तार के बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता देवेंद्र फडवीस इस मामले को लेकर लगातार महाविकास अघाड़ी सरकार पर हमलावर है। वहीं अब इसी कड़ी में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल खबरों के मुताबिक सचिन वाजे  और मनसुख के बीच मुलाकात हुई थी। यानी मनसुख के गायब होने से पहले तक वाजे उससे लगातार संपर्क में था, यह खुलासा मनसुख और वाजे के CDR से हुआ है। इतना ही नहींं अब जांच एजेंसियां ये पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि सचिन वाजे और मनसुख के बीच में आखिर क्या बात हुई थी। इस खुलासे के बाद अब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार की और मुश्किलें बढ़ सकती है।

mukesh Ambani home car

उधर सचिन वाजे केस को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। ये मुलाकात दिल्ली के आवास पर हुई। सूत्रों की मानें तो अब परमबीर सिंह के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की कुर्सी पर भी खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुंबई पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया था। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है और उन्हें होम गार्ड विभाग में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके साथ ही मुंबई पुलिस के कई और आला अधिकारियों के पद और विभाग बदले गए।

Sachin Vaze

वहीं मुलाकात के बाद देशमुख ने मीडिया को बताया कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के साथ उनकी मुलाकात के दौरान मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक के मामले और मनसुख की हत्या के मामले पर बात हुई। मीडिया से बात करते हुए अनिल देशमुख ने कहा कि इन दोनों मामलों की जांच महाराष्ट्र एटीएस तथा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही हैं और राज्य सरकार जांच में एनआईए को पूरा सहयोग भी दे रही है। अनिल देशमुख ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि जब वह मीडिया से मुखातिब हो रहे थे तो लग रहा था कि वह काफी परेशान दिख रहे थे।

इस दौरान उन्होंने एक सवाल का जवाब देने से भी इनकार कर दिया कि क्या हालिया घटनाक्रम से मुंबई और राज्य पुलिस बलों का मनोबल गिर गया है। वहीं
पवार के शुक्रवार शाम को मुंबई लौटने की उम्मीद है और वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सकते हैं। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राकांपा से जुड़े मंत्रियों को लेकर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) कैबिनेट में कुछ फेरबदल किए जा सकते हैं।

NIA का सचिन वाजे के खिलाफ एक के बाद एक खुलासा, जानिए शिवसेना से कैसे जुड़े हैं तार

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के पास विस्फोटक रखने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब अहम खुलासे करती जा रही है। बता दें कि इस मामले में एनआईए ने मुंबई के पुलिस अधिकारी (Mumbai Police Oficer) सचिन वाजे (Sachin Waze) को गिरफ्तार किया और अभी आदालत की तरफ से आदेश मिलने के बाद वह एनआईए की हिरासत में हीं हैं। उनसे लगातार पूछताछ जारी है। इस सब के बीच महाराष्ट्र में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद जहां मुंबई पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया। वहीं अब इस पूरे मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की कुर्सी भी खतरे में पड़ती नजर आ रही है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख इस पूरे मामले को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने पहुंचे। यहां से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया के सामने साफ तौर पर कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून के मुताबिक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन जब वह मीडिया से मुखातिब हो रहे थे तो लग रहा था कि वह परेशान हैं।

sachin vaze

वहीं सचिन वाजे मामले में एक तरफ सरकार पर विपक्ष हमलावर है तो वहीं दूसरी तरफ NIA की तरफ से सचिन वाजे को लेकर किए जा रहे एक के बाद एक खुलासे ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। आपको बता दें कि सचिन वाजे की लक्जरी गाड़ियों को एक-एक कर NIA बरामद कर रही है। एक सामान्य पुलिस अधिकारी के पास करोड़ों-करोड़ों रुपए की महंगी और लग्जरी गाड़ी कहां से आई यह भी बड़ा सवाल है।

Sachin Vaze

आपको बता दें कि NIA की तरफ से खुलासा किया गया है कि एंटीलिया के सामने विस्फोटकों से भरी स्कार्पियो कार मिलने से पहले 17 फरवरी को कोर्ट में जीपीओ फोर्ट के पास मनसुख हिरेन और सचिन वाजे की मर्सिडीज में 10 मिनट की बातचीत हुई थी। मतलब साफ है कि मनसुख हिरेन और सचिन वाजे इस कांड से पहले मिले थे। एनआईए ने दावा किया की रेड लाइट पर खड़ी मर्सिडीज में सचिन वाजे के साथ मनसुख हिरेन को बैठते देखा गया। वहीं एनआईए ने गुरुवार को एक और मर्सिडीज और टोयोटा लैंड क्रूजर की प्राडो कार भी सचिन वाजे के अपार्टमेंट कंपाउंड से जब्त की है। इसके साथ ही एक और चौंकानेवाले खुलासा यह हुआ है कि ये दोनों गाड़ियां वहां छुपाकर रखी गई थी। जबकि इसमें से प्राडो कार रत्नागिरी के एक शिवसेना नेता के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसके साथ ही इस पूरे मामले में NIA ने 5 गाड़ियां अभी तक जब्त कर ली है। इसके साथ ही एनआईए को पीपीई किट पहने संदेहास्पद व्यक्ति के कपड़े भी मिले हैं जिसे जलाया गया था।

mukesh Ambani home car

वहीं एक खुलासा और हुआ है जिसकी मानें तो जब सचिन वाजे से मिलने के लिए मनसुख हिरेन पहुंचे थे तो वह कैब से आए थे। उस कैब चालक ने ATS को बताया कि इस दौरान मनसुख के पास 5 बार फोन कॉल आया।

सचिन वाजे के घर से बरामद प्राडो कार से कैसे है शिवसेना का संबंध

आपको बता दें कि NIA ने सचिन वाजे के घर से जो दो कार बरामद की है उसमें से एक मर्सिडीज और एक टोयोटा लैंड क्रूजर की प्राडो कार है। इसमें से प्राडो कार रत्नागिरी के एक शिवसेना नेता के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस कार का नंबर MH 02 CC 0101 है जो शिवसेना नेता विजय कुमार भोसले के नाम पर रजिस्टर्ड है। ये वही विजय भोसले हैं जो शिवसेना के मुंबई के चारकोप विधानसभा में उपविभाग प्रमुख हैं। साथ ही वह 2014 में शिवसेना के टिकट पर गुहागर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं।

Sachin Waze PPE

वहीं अब इस परे मामले पर विजय भोसले के बेटे की सफाई आई है। उसके मुताबिक उनके पिता ने यह कार दो साल पहले OLX पर बेच दी थी।