newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: हाथों में तिरंगा और PM की फोटो लिए मुस्लिम महिलाओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे (वीडियो)

PM Modi : पीएम मोदी और मुस्लिम महिलाओं के बीच इस आत्यीमयता से भरपूर मिलन की चर्चा अपने चरम है। इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली मुलाकात ने उन कट्टरपंथियों को करारा जवाब देने का काम किया है। इसकी सबसे खास बात यह रही कि पीएम मोदी से मुलाकात करने वालों सबसे ज्यादा मुस्लिम महिलाएं थीं।

नई दिल्ली। वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां कहीं भी जाते हैं। लोग उनका दिख खोलकर स्वागत करते हैं। लोगों के रूख में उनसे मिलने की बेताबी साफ झलकती रहती है। कोई उनसे हाथ मिलाने को आतुर दिखता है, तो कोई उनसे सेल्फी लेने, तो कोई उनसे गुफ्तगू करने की आरजू लिए रहता है। इन मनमोहक दृश्यों को देखकर पीएम मोदी भी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और जमीन से उठकर फलक तक का सफर तय करने वाले पीएम मोदी बिना किसी का दिल दुखाए अपने प्रशंसकों की बेताबी की बखूबी कद्र करते हुए सभी से मुखातिब होते हैं। पीएम मोदी को यह बिल्कुल भी गवारा नहीं है कि वे अपने किसी भी प्रशंसक का दिल तोड़े। इसी बीच आज जब वे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचें, तो कुछ ऐसा ही मंजर दिखा। जहां तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी का ऐसा स्वागत किया कि जैसे उनसे उनका अपन खुद भाई मिलने आया हो।

Muslim Women

पीएम मोदी और मुस्लिम महिलाओं के बीच इस आत्मीयता से भरपूर मिलन की चर्चा अपने चरम है। इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली मुलाकात ने उन कट्टरपंथियों को करारा जवाब देने का काम किया है। इसकी सबसे खास बात यह रही कि पीएम मोदी से मुलाकात करने वालों में से सबसे ज्यादा मुस्लिम महिलाएं थीं। यह वही महिलाएं थी जो तीन तलाक से पीड़ित रहीं हैं। इन महिलाओं ने तीन तलाक से निजात दिलाने वाले पीएम मोदी की दिल खोलकर स्वागत करतीं हुईं दिखीं। इन महिलाओं के चेहरे पर तीन तलाक से निजात पाने की खुशी साफ झलक रही थी। इन्होंने पीएम मोदी संग तीन तलाक की प्रथा के दौरान अपने साथ जुल्म की दर्दभरी दास्तां भी साझा की जो किसी के लिए भी दिल पसीज देने वाला हो सकता है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कलमापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थें। इस बीच रास्ते पर पहरा दिए बुर्का पहनीं मुस्लिम महिलाओं ने हाथों  में पीएम मोदी की पोस्टर लिए जब मोदी-मोदी के नारे लगाए, तो पूरा मंजर मंत्रमुग्ध हो गया। इन महिलाओं ने पीएम मोदी द्वारा तीन तलाक को रद्द करने के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया और इसे अपने हित का सबब बताया। इस मंजर को देखकर वह दौर याद आता है, जब कुछ सियासी सूरमा महज अपनी सियासत चमकाने के लिए तीन तलाक का विरोध कर हिंदू–मुस्लिम राजनीति करने से बाज नहीं आते थे। खैर, आज इन मुस्लिम महिलाओं ने ऐसे लोगों को खुद ही करारा जवाब दे दिया है।
PM Narendra Modi

वहीं, इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली मुलाकात का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। लोग इसे कट्टरपंथियों को मिला करारा जवाब भी बता रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी के प्रशंसक देश दुनिया में फैले हुए हैं, वे जहां कभी भी जाते हैं, तो उनके प्रशंसकों के बीच उनसे मुखातिब होने की बेताबी साफ झलकती है। अभी हाल ही में जब पीएम इटली पहुंचे थे, तो मोदी–मोदी के नारे से इटली की पूरी धरा की गूंज उठी थी, यह इस बात को बयां करने के लिए काफी है कि उनकी लोकप्रियता दिन व दिन विस्तृत होती जा रही है।