newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukhtar Abbas Naqvi: मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा

Mukhtar Abbas Naqvi: सियासी गलियारों में उनके इस्तीफों को लेकर कयासों का दौर पिछले कई दिनों से जारी था , लेकिन अब यही कयास वास्तविकता में तब्दील होते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, केंद्र सरकार में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री के पद पर विराजमान मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब ऐसे में देखना होगा कि अब इस पद पर कौन विराजमान होता है।

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्तार अब्बास अंसारी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सियासी गलियारों में उनके इस्तीफों को लेकर कयासों का दौर पिछले कई दिनों से जारी था , लेकिन अब यही कयास वास्तविकता में तब्दील होते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, केंद्र सरकार में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री के पद पर विराजमान मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब ऐसे में देखना होगा कि अब इस पद पर कौन विराजमान होता है। बता दें कि इस्तीफा देने से पहले नकवी ने बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। हालांकि, इस्तीफा देने के उपरांत अभी तक उनकी तरफ से कोई भी बयान सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन, पिछले दिनों हुई कई बैठकों के बाद से ही यह माना जा रहा था कि वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ध्यान रहे कि उनका राज्यसभा का कार्यकाल कल यानी की गुरुवार को समाप्त होने जा रहा है।

नकवी ने इस्तीफा देने से पहले प्रधानमंत्री संग मुलाकात की थी। जिसमें दोनों के बीच कई मुद्दों पर वार्ता हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई थी। पीएम मोदी ने कहा कि नकवी ने अपने कार्यकाल के दौरान देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति को दुरूस्त करने की दिशा में कई सराहनीय पहल किए हैं, जिनके लिए वे तारीफों के पात्र हैं। उधर , अगर उनके  अगले कदम की बात करें, तो माना जा रहा है कि आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग की तरफ बतौर कैंडिडेट खड़ा किया सकता है।

मुख्तार अब्बास नकवी का मंत्री पद से इस्तीफा, मोदी सरकार से होंगे बाहर

इससे पहले वे राज्यसभा से सांसद थे और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार भी उनके ही पास था। ध्यान रहे कि 2014 के कार्यकाल में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार संभाल चुके हैं और साल 2019 में भी मंत्रिमंडल गठन के दौरान उन्हें अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया था। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में केंद्र सरकार की तरफ अल्पसंख्यक मंत्री किसे बनाया जा सकता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की  तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम