newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन के बीच निकासी का दूसरा चरण हुआ शुरू, 531 भारतीय पहुंचेंगे केरल

केरल के तीन हवाईअड्डों पर शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में 177 यात्रियों को लेकर तीन उड़ानें उतरेंगी।

तिरुवनंतपुरम। केरल के तीन हवाईअड्डों पर शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में 177 यात्रियों को लेकर तीन उड़ानें उतरेंगी। पहली उड़ान दुबई से कोचीन हवाईअड्डे पर पहुंचेगी, जबकि दूसरी अबू धाबी से तिरुवनंतपुरम और अन्य कोझीकोड में आएगी।


कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन अभियान चलाया गया है।

पहले चरण में ती हजार से अधिक यात्री मध्य पूर्व से आए और इसी तरह दूसरे चरण में हवाई मार्ग से एयर इंडिया केरल के लिए 25 उड़ानें संचालित करेगी।


हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यहां पहुंचने पर सभी यात्रियों की स्वस्थ्य जांच होगी। लक्षण वाले यात्रियों को कोविड-19 अस्पताल भेज दिया जाएगा, जबकि बचे हुए अन्य यात्रियों को अनिवार्य रूप से 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने कहा कि विदेशों और देश के अन्य राज्यों से हमारे अधिक से अधिक लोग यहां पहुंच रहे हैं। इससे कोविड-19 के तीसरे चरण की शुरुआत होगी।

उन्होंने कहा, “वे सभी हमारे अपने लोग हैं और उन्हें अपने घर लौटने का पूरा अधिकार है। यह एक महत्वपूर्ण चरण होने जा रहा है और इसलिए सभी को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता के साथ ही यह भी सुनिश्चत करना होगा कि कुछ भी हल्के में नहीं लिया जाए।”

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “ऑब्जर्वेशन में रखे जाने वाले व्यक्तियों की संख्या अधिक से अधिक होगी और यह बहुत महत्वपूर्ण भी है। सभी को दिशानिर्देशों का पालन करना होगा नहीं, तो चीजें हाथ से निकल जाएंगी।”