newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukesh Ambani: टैक्सी ड्राइवर के फोन के बाद बढ़ाई गई एंटीलिया की सुरक्षा, बैग के साथ दो संदिग्धों की तलाश

Mukesh Ambani: एक टैक्सी ड्राइवर ने मुंबई पोलिस को कॉल करके बताया कि दो संदिग्ध जो एक बैग लेकर उससे एटीलिया के बारे में जानकारी ले रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही ड्राइवर को बुलाकर उसका बयान भी दर्ज किया जा रहा है।

नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर व्यक्ति और उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। मुकेश अंबानी का विशाल घर एंटीलिया अक्सर सुरक्षा को लेकर सुर्ख़ियों में रहता है। कुछ समय पहले मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारी मिलकर एंटीलिया के बार विस्फोटक साम्रगी रखकर साजिश रची थी। वहीं अब एक बार फिर एक टैक्सी ड्राइवर के दावे के बाद एंटीलिया सुर्ख़ियों में है।

टैक्सी ड्राइवर की कॉल के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा 

दरअसल एक टैक्सी ड्राइवर ने मुंबई पोलिस को कॉल करके बताया कि दो संदिग्ध जो एक बैग लेकर उससे एटीलिया के बारे में जानकारी ले रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही ड्राइवर को बुलाकर उसका बयान भी दर्ज किया जा रहा है। आस-पास के इलाके की सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस खंगाल रही है।

मुंबई पुलिस ने कहा कि हमें एक टैक्सी ड्राइवर का फोन आया कि बैग लिए हुए 2 लोगों ने मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बारे में जानकारी ली है। ड्राइवर अपना बयान दर्ज कर रहा है। डीसीपी स्तर के अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। एंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है और सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है।

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का 27 मंजिला घर ‘एंटीलिया’ दुनिया का सबसे आलीशान और महंगे घरों में से एक है। इसके निर्माण में करीब दो अरब डॉलर की लागत आई थी। एंटीलिया में छह मंजिला भूमिगत पार्किंग बनी हुई है और तीन हेलीपैड भी हैं।