newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की को भगाकर ले जा रहे मुस्लिम युवकों को पुलिस ने किया अरेस्ट, भारत-नेपाल बॉर्डर पर हुई गिरफ्तारी

Bihar: मामला शनिवार का है, जब दो शख्स एक बुर्का पहने नाबालिग हिंदू लड़की के साथ नेपाल से भारतीय सीमा में घुस रहे थे। पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसका नाम जोया है और मो बरकत अली से उसकी शादी हुई है लेकिन लड़की की मांग में पड़ा सिंदूर जवानों को अखर गया। जब उन्होंने लड़की से कड़ाई से पूछताछ की

नई दिल्ली। भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने दो संदिग्ध युवकों के साथ एक नाबालिग हिंदू लड़की को हिरासत में लिया है। लड़की बिहार के मधुबनी की हैं, जहां वो अपने परिवार के साथ रहती थी। दोनों युवकों की पहचान मो बरकत अली और गुलजार मोहम्मद के तौर पर हुई है, जो नाबालिग लड़की को बुर्का पहना कर नेपाल के जरिए भारतीय सीमा में प्रवेश करा रहे थे। हालांकि संदिग्ध लगने पर  एसएसबी जवानों ने पूछताछ की और सच पता लगने के बाद तीनों को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया। घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

bihar1

नाबालिग लड़की के भगाने की कोशिश करते मुस्लिम युवक

मामला शनिवार का है, जब दो शख्स एक बुर्का पहने नाबालिग हिंदू लड़की के साथ नेपाल से भारतीय सीमा में घुस रहे थे। पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसका नाम जोया है और मो बरकत अली से उसकी शादी हुई है लेकिन लड़की की मांग में पड़ा सिंदूर जवानों को अखर गया। जब उन्होंने लड़की से कड़ाई से पूछताछ की तो लड़की ने अपना असली नाम और पहचान उजागर की। जांच में पुलिस को पता चला कि नाबालिग हिंदू लड़की और  मो बरकत अली का प्रेम प्रसंग चल रहा था और वो लड़की को 26 मई को भागकर दिल्ली ले आया था। लड़की के परिवारजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद खुद अली ने 15 जून को लड़की को वापस उसके घर  मधुबनी में छोड़ दिया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

हालांकि 8 जुलाई को लड़की फिर अपने घर से भाग गई और भारत-नेपाल बॉर्डर पर दोनों युवकों के साथ मिली।एसएसबी जवानों ने मामले को बिहार पुलिस को सौंप दिया है। लड़की नाबालिग है तो माता-पिता को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों संदिग्धों पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई लड़की के मेडिकल और जांच के बाद पूरी की जाएगी।