newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी में अब ग्राम पंचायत का नाम बदलने की तैयारी, इस नाम से जाना जाएगा उन्नाव का मियागंज

Name Change: इससे पहले योगी सरकार ने मुगलसराय का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर किया गया था। पहले स्टेशन का नाम बदला गया था। फिर जिले और तहसील का नाम भी बदला गया था। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया जा चुका है।

लखनऊ। यूपी सरकार के पास अब तक शहरों और जिलों के नाम बदलने के प्रस्ताव आ रहे थे। पहली बार अब एक ग्राम पंचायत का नाम बदलने का प्रस्ताव योगी आदित्यनाथ सरकार को भेजा गया है। इस ग्राम पंचायत का नाम मियागंज है। यह उन्नाव जिले में है। उन्नाव के डीएम ने जो प्रस्ताव भेजा है, उसके मुताबिक मियागंज का नाम मायागंज किया जाना है। बताया जा रहा  है कि ग्राम पंचायत ने मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने का प्रस्ताव पास किया। जिसे जिले के डीएम ने आगे की कार्यवाही के लिए योगी सरकार को भेज दिया। अब योगी सरकार के मुहर लगाते ही मियागंज बदलकर मायागंज हो जाएगा।

इससे पहले योगी सरकार ने मुगलसराय का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर किया गया था। पहले स्टेशन का नाम बदला गया था। फिर जिले और तहसील का नाम भी बदला गया था। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया जा चुका है। बीते दिनों फिरोजाबाद और अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव भी जिला पंचायत ने योगी सरकार को भेजा है। अलीगढ़ को इस प्रस्ताव के तहत बदलकर हरिगढ़ किया जाना है।

up vidhan sabha

माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में कई और शहरों और जिलों के नाम भी बदलने का प्रस्ताव योगी सरकार तक पहुंच सकता है। विपक्षी दलों ने पहले भी शहरों और जिलों के नाम बदले जाने का जमकर विरोध किया था। उन्होंने अलीगढ़ का नाम बदले जाने के प्रस्ताव पर भी आपत्ति जताई है। अब देखना ये है कि मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने के प्रस्ताव पर योगी विरोधी दलों की क्या प्रतिक्रिया रहती है।