newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahadev Betting App: महादेव बेटिंग एप केस में अब आया दाऊद इब्राहिम के भाई, एक्टर साहिल खान और डाबर कंपनी के मालिकों का नाम, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर भी लग चुका है आरोप

छत्तीसगढ़ से जिस महादेव बेटिंग एप की गूंज उठी है और जिसके आरोप की जद में सीएम भूपेश बघेल का नाम भी आया, वो अब मुंबई में बड़े कारोबारी घराने यानी डाबर के मालिकों और अंतरराष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम के एक भाई मुस्तकीम तक पहुंचती दिख रही है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है।

मुंबई। छत्तीसगढ़ से जिस महादेव बेटिंग एप की गूंज उठी है और जिसके आरोप की जद में सीएम भूपेश बघेल का नाम भी आया, वो अब मुंबई में बड़े कारोबारी घराने यानी डाबर के मालिकों, बॉलीवुड एक्टर साहिल खान और अंतरराष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम के एक भाई मुस्तकीम तक पहुंचती दिख रही है। न्यूज चैनल आजतक की खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस ने महादेव एप के मामले में कोर्ट के आदेश पर एक ताजा एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में मोहित बर्मन और गौरव बर्मन का नाम है। मुंबई पुलिस की एफआईआर के मुताबिक मोहित बर्मन मशहूर डाबर कंपनी के चेयरमैन और गौरव बर्मन डायरेक्टर हैं। ये मामला क्रिकेट में सट्टेबाजी के संबंध में दर्ज हुआ है। महादेव बेटिंग एप को बीते दिनों केंद्र सरकार ने बैन किया था। सट्टेबाजी के प्रकरण में इस एप के मालिकों और उनसे जुड़े लोगों की जांच प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी कर रहा है।

actor sahil khan
महादेव बेटिंग एप केस में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान का भी नाम आया है।

पिछले हफ्ते सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बैंकर ने कोर्ट में महादेव बेटिंग एप के संबंध में अर्जी दी थी। इस अर्जी पर कुर्ला मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मुंबई पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था। जिसके बाद माटुंगा थाने में केस दर्ज हुआ। इस एफआईआर में दाऊद इब्राहिम के भाई मुस्तकीम समेत 31 आरोपियों के नाम हैं। आरोपियों में डाबर कंपनी के मोहित बर्मन और गौरव बर्मन भी हैं। मुंबई पुलिस की एफआईआर में ‘खिलाड़ी’ नाम के एप के बारे में बताया गया है। ये महादेव बेटिंग एप का सहायक एप है। एफआईआर में दाऊद के भाई मुस्तकीम, महादेव बेटिंग एप के सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और अन्य लोगों की ओर से क्रिकेट मैच फिक्सिंग रैकेट की बात कही गई है। आजतक के मुताबिक एफआईआर में कहा गया है कि आरोपियों में शामिल चंदर अग्रवाल और लंदन में रहने वाला दिनेश खंबाट भारत में क्रिकेट लीग के मैचों की फिक्सिंग कराने वाले मुख्य सट्टेबाज हैं। ये सट्टेबाजी वेबसाइट और एप के जरिए कराई जाती है।

bhupesh baghel
छत्तीसगढ़ के सीएम पर महादेव बेटिंग एप चलाने वाले शुभम सोनी ने 508 करोड़ लेने का भी आरोप बीते दिनों लगाया था। ईडी इसकी जांच कर रही है।

मुंबई पुलिस में सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बैंकर ने शिकायत में कहा है कि क्रिकेट मैच फिक्सिंग से दिनेश खंबाट, रोहित कुमार मुर्गोई, मोहित बर्मन और गौरव बर्मन जुड़े हैं। आरोप लगाया गया है कि मोहित बर्मन और गौरव बर्मन ने क्रिकेट लीग में शामिल एक टीम में हिस्सेदारी भी ले रखी है। सट्टेबाजी के लिए यर्स बुक वेबसाइट चलाने के वास्ते मोहित और गौरव बर्मन ने अन्य आरोपियों से साझेदारी की। इसकी जांच करने की प्रार्थना की गई है। बता दें कि बीते दिनों ही महादेव बेटिंग एप के शुभम सोनी ने दावा किया था कि उसने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए दिए हैं। जिसके बाद चुनावी राज्य में सियासत गरमा गई है।