newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Sydney:पीएम मोदी को अल्बनीज ने बताया बॉस, तो भारतीय पीएम बोले- ऑस्ट्रेलियाई मित्रों को लेकर भारत आएं

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी को बॉस बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इज बॉस। ऑस्ट्रेलिया पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना परम मित्र बताया। उन्होंने कहा कि उनके जैसा मित्रा कहीं नहीं मिलेगा। वहीं, इस खास मौके पर सिडनी का नामकरण भी किया गया।

नई दिल्ली। 6 दिवसीय विदेश दौरे के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी पहुंचे हैं। जहां वे सिडनी स्थित ओलंपिक ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियों का बखान किया, तो वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने की दिशा में अपनी महत्वाकांक्षा को भी प्रदर्शित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीज को अपना परम मित्र बताया। कहा कि आज से कुछ वर्ष पहले हमारे संबंध उतने प्रगाढ़ नहीं थे, जितने कि अब हुए हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि कैसे क्रिकेट ने दोनों देशों के संबंधों को प्रगाढ़ करने की दिशा में अहम किरदार निभाया है।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी को बॉस बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इज बॉस। ऑस्ट्रेलिया पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना परम मित्र बताया। उन्होंने कहा कि उनके जैसा मित्रा कहीं नहीं मिलेगा। वहीं, इस खास मौके पर सिडनी का नामकरण भी किया गया। अब सिडनी को लिटल इंडिया के नाम से जाना जाएगा। ध्यान रहे कि ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं। ऐसी स्थिति में सिडनी का नाम अब लिटली इंडिया कर दिया गया।


वहीं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान भारतीय मूल के लोगों के बीच भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि कैसे कोरोना काल में भारत ने उन सभी देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराया, जो कि कोरोना के कहर के आगे घुटने टेक चुके थें। वहीं, तुर्किए में आए भूकंप में भी कैसे लोगों को बचाने की दिशा में राहत एवं बचाव कार्य किया।

हो सकता है कि किसी भी विषय को लेकर हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब किसी भी देश पर मुसीबत का पहाड़ टूटता है, तो भारत मदद के लिए आगे आता है। वहीं, पीएम मोदी के भाषण को काफी प्रभावी बताया जा रहा है। उधर, पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान वहां रह रहे हर भारतीय से अनुरोध किया कि वे जब कभी-भी भारत आए, तो अपने साथ किसी ऑस्ट्रेलियाई मित्र को अपने साथ जरूर लाएं, ताकि वो भारत को समझ सकें। बहरहाल, अब आगामी दिनों में दोनों देशों के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं।