newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Survey: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शुभारंभ से किसे होगा फायदा? सर्वे के नतीजे देख विपक्ष के उड़ जाएंगे होश

Survey: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों को यही चिंता सता रही हैं कि कहीं बीजेपी का ये मास्टरस्ट्रोक माहौल अपनी तरह ना खींच लें। इसी बीच abp News औरसीवोटर का सर्वे सामने आया है। जिसमें इसी सवालों को लोगों के सामने रखा गया था कि क्या काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद बीजेपी को इसका फायदा होने वाला है। 

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दो दिन के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया। गंगा आरती देखी और फिर रात में ही काशी की सड़कों पर विकास का जायजा लेने निकल पड़े। अगले दिन भी पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित किया और काशी के विकास को लेकर अपनी बात रखी। पीएम मोदी का ये काशी दौरा काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि धर्म की नगरी काशी में जिस तरह काशी विश्वनाथ मंदिर तंग गलियों में फंसा था, उसे बाहर निकालना एक बड़ी चुनौती थी। हालांकि अब काशी विश्वनाथ धाम को देश को समर्पित कर दिया गया है।

pm modi

हालांकि इस भव्य कार्यक्रम ने विपक्ष को चिंतित कर दिया है क्योंकि अगले साल ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों को यही चिंता सता रही हैं कि कहीं बीजेपी का ये मास्टरस्ट्रोक माहौल अपनी तरह ना खींच लें। इसी बीच abp News औरसीवोटर का सर्वे सामने आया है। जिसमें इसी सवालों को लोगों के सामने रखा गया था कि क्या काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद बीजेपी को इसका फायदा होने वाला है।

आपको बता दें कि सर्वे में लोगों से पूछा गया कि प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनेगा या नहीं?  57 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया जबकि 43 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी के वाराणसी दौरे से बीजेपी के पक्ष में माहौल नहीं बनेगा। इतना ही नहीं लोगों से ये भी पूछा गया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शुभारंभ से बीजेपी को फायदा होगा क्या ?

इसके जवाब में 53 फीसदी लोगों ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शुभारंभ से बीजेपी को बहुत फायदा होगा, जबकि 20 फीसदी लोगों ने कहा कि थोडा फायदा और 27 फीसदी का कहना है कि इससे बीजेपी को बिलकुल भी फायदा नहीं होगा। इतना ही नहीं, इस सर्वे में किसान नेताओं को भी शामिल किया गया था। लोगों से पूछा गया कि किसान नेता चुनाव लड़ेंगे तो यूपी में फायदा किसे? इसके जवाब में 55% लोगों ने कहा कि बीजेपी को फायदा होगा, जबकि 45 फीसद लोगों ने कहा कि किसान नेता चुनाव लड़ेंगे तो विपक्ष को फायदा होगा। एक और सवाल को इस सर्वे में शामिल किया गया था कि अगर किसान नेता राजनीतिक दल में शामिल होंगे तो किसे फायदा? इसके भी जवाब में 55 फीसद लोगों ने बीजेपी के पक्ष में जवाब दिया जबकि विपक्ष के पक्ष में 45 फीसद लोगों ने जवाब दिया।