newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Naxal Encounter : बीजापुर में सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को मार गिराया, हथियार भी बरामद

Naxal Encounter : बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि उसूर थाना क्षेत्र के पास जंगल में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों के पास से एक एलएमजी और एक एके-47 राइफल समेत कई हथियार भी मिले हैं। इससे पहले 2 अप्रैल को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और लेंड्रा के जंगल में हुई जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस ने तीन महिला नक्सली समेत 13 नक्सलियों को मार गिराया था।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान उसूर थाना क्षेत्र के पास जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए और उनके पास से बरामद ऑटोमेटिक हथियार जब्त कर लिए गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। हो सकता है कि आस-पास कुछ और नक्सली छिपे हों। उन्होंने कहा कि सर्चिंग अभियान पूरा होने के बाद ही हम डिटेल में जानकारी दे पाएंगे।

आपको बता दें कि दो अप्रैल को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया था। ये मुठभेड़ 8 घंटे तक चली थी। वहीं मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किये थे। इनमें एलएमजी रायफल,12 बोर सिंगल शॉट बीजीएल लांचर, एयर गन 2 नग, हेंड ग्रेनेड, यूबीजीएल, टिफिन बम, जिलेटिन स्टिक कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, लैपटॉप, डीवीडी राईटर, वॉकी-टॉक, सोलर प्लेट, नक्सली वर्दी, प्रचार प्रसार सामग्री, नक्सली साहित्य का सामान मिला था। मारे गए इन 13 नक्सलियों में 11 की पहचान हो चुकी है जबकि दो नक्सलियों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। इनके संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।