newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NCP Vs Shinde Faction: अजित पवार के शामिल होने से महाराष्ट्र सरकार संकट में!, शिंदे की शिवसेना में असंतोष का दावा

एकनाथ शिंदे गुट के संजय शिरसाट ने मीडिया से कहा कि राजनीति में विरोधी जब साथ में आना चाहता है, तो उसे लिया जाता है और बीजेपी ने ऐसा ही किया। शिरसाट ने कहा कि जब एनसीपी के नेताओं ने सरकार ज्वॉइन की, उससे हमारे कुछ नेता नाराज हैं। एनसीपी में शरद पवार गुट के प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने भी ये दावा किया।

मुंबई। एक तरफ एनसीपी पर कब्जे के लिए शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार में जंग छिड़ी है। वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की सरकार के भी संकट में घिरने के आसार दिखने लगे हैं! एकनाथ शिंदे की शिवसेना में एनसीपी को लेकर नेताओं में नाराजगी की खबर है। एनसीपी में शरद पवार गुट के प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने पहले ये दावा किया। तपासे के इस दावे से एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने भी सहमति जताई है। ऐसे में महाराष्ट्र की सियासत के नया मोड़ लेने के भी आसार दिख रहे हैं। पहले आपको बताते हैं कि एनसीपी के प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने क्या कहा। तपासे ने ट्वीट किया कि सीएम एकनाथ शिंदे नागपुर से तुरंत मुंबई लौट आए। महेश तपासे के मुताबिक शिंदे कैंप में विधायक नाराज हैं और वहां संकट पैदा हो रहा है। तपासे ने दावा किया है कि शिंदे ने एनसीपी में बगावत कराई और अब अजित पवार के सरकार में जाने से उनको ही झटका लगने जा रहा है।

वहीं, एकनाथ शिंदे गुट के संजय शिरसाट ने मीडिया से कहा कि राजनीति में विरोधी जब साथ में आना चाहता है, तो उसे लिया जाता है और बीजेपी ने ऐसा ही किया। शिरसाट ने कहा कि जब एनसीपी के नेताओं ने सरकार ज्वॉइन की, उससे हमारे कुछ नेता नाराज हैं। उनको लग रहा है कि अब जो पद वे चाहते थे, वो नहीं मिलेगा। शिरसाट ने कहा कि एनसीपी के आने के बाद शिवसेना के सभी नेता खुश हैं की जो चर्चा है, वो गलत है। संजय शिरसाट ने कहा कि हमने सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से कहा है कि वे इस मसले को सुलझाएं। शिरसाट ने ये भी कहा कि हम हमेशा एनसीपी और शरद पवार के खिलाफ रहे हैं।

संजय शिरसाट के इस बयान से साफ है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हालात अच्छे नहीं हैं। वहीं, अगर अजित पवार भी अपने साथ बहुमत साबित करने में नाकाम रहे, तो महाराष्ट्र की महायुति सरकार के लिए दिक्कत बढ़ सकती है। आज शाम तक साफ होगा कि क्या सियासी माहौल वहां बनता है और क्या एनसीपी के मसले पर शिंदे सरकार में भी टूट हो सकती है या नहीं।