newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव पर एनडीए की आज अहम बैठक, जानिए सहयोगी टीडीपी को क्या प्रस्ताव दे सकती है बीजेपी

Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए विपक्षी दलों की तरफ से भी उम्मीदवार उतारे जाने की पूरी संभावना है। हालांकि, विपक्षी दलों के पास अपना अध्यक्ष या उपाध्यक्ष चुनने के लिए सांसदों की संख्या नहीं है। विपक्षी दल बहुमत के आंकड़े से अभी काफी दूर हैं।

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने जा रहा है। राज्यसभा की कार्यवाही 27 जून से होगी। दोनों सदन 3 जुलाई तक चलेंगे। इस दौरान 24 और 25 जून को लोकसभा में नए आए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, 26 जून को लोकसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।

लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के बारे में ताजा खबर ये है कि इसके लिए प्रत्याशी चुनने के वास्ते एनडीए के घटक दलों की आज बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बीजेपी, टीडीपी, जेडीयू और एनडीए के अन्य घटक दलों के नेता हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष पद पर बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारेगी। वहीं, टीडीपी को उपाध्यक्ष पद दिया जा सकता है। लोकसभा में बीजेपी के 240, टीडीपी के 16 और जेडीयू के 12 सांसद हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष पद पर बीजेपी की तरफ से अपना प्रत्याशी उतारने पर टीडीपी और जेडीयू को कोई आपत्ति नहीं है।

वहीं, विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि लोकसभा में उनका उपाध्यक्ष होना चाहिए। जानकारी के मुताबिक एनडीए इस पर सहमत नहीं है। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए विपक्षी दलों की तरफ से भी उम्मीदवार उतारे जाने की पूरी संभावना है। हालांकि, विपक्षी दलों के पास अपना अध्यक्ष या उपाध्यक्ष चुनने के लिए सांसदों की संख्या नहीं है। 2014 में बीजेपी ने सुमित्रा महाजन को लोकसभा अध्यक्ष बनाया था। वहीं, 2019 में ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुना गया था। दोनों ही समय बीजेपी के पास अपने दम लोकसभा में बहुमत था। इस बार बीजेपी को खुद से बहुमत नहीं मिला है और एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर ही वो केंद्र की सत्ता पर काबिज हो सकी है। लोकसभा में बहुमत के लिए जरूरी संख्या 272 सांसदों की है। विपक्ष इस संख्या से अभी काफी दूर है।