newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: इधर गुजरात दौरे पर गए CM केजरीवाल, उधर सोशल मीडिया पर लोगों ने खड़ी कर दी ‘AAP’ प्रमुख की खटिया 

Gujarat: दरअसल, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम केजरीवाल को आदिवासी नेताओं की तरफ से तीर-धनूष भेंट किए गए थे। बस…इस अविस्मरणीय पल को तस्वीरों के रूप में कैद कर लिया गया और आज की जमाने की सबसे बड़ी ताकत सोशल मीडिया पर उसे साझा कर दिया गया, लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों ने जिस तरह की प्रतिक्रियाएं दी, उस पर अब गौर किया जा रहा है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक पंजाब में बंपर जीत के बाद अब गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भी जीत का परचम लहराने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। इसी सिलसिले में वे आज गुजरात दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने आदिवासी समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ कई आदिवासी नेता भी शामिल थे। इस बीच उन्होंने कई मसलों पर अपनी विचार साझा किए जिसमें उन्होंने जनसभा में लोगों से एक मौका देने की मांग की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा महज एक मौका दिया जाए। जिसके बाद वे प्रदेश को विकसित करने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य करेंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। कई मसलों को लेकर उपरोक्त पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया। लेकिन इस बीच कार्यक्रम में कुछ ऐसा हो गया, जिसने आप संयोजक की छीछालेकर करवा करवा दी। आइए, आगे आपको तफसील से बताते हैं।

arvind kejriwal| aap| gujarat|

दरअसल, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम केजरीवाल को आदिवासी नेताओं की तरफ से तीर-धनूष भेंट किए गए थे। बस…इस अविस्मरणीय पल को तस्वीरों के रूप में कैद कर लिया गया और आज की जमाने की सबसे बड़ी ताकत सोशल मीडिया पर उसे साझा कर दिया गया, लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों ने जिस तरह की प्रतिक्रियाएं दी, उस पर अब गौर किया जा रहा है। दरअसल, इन प्रतिक्रियाओं में लोग सीएम केजरीवाल को ट्रोल्स करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, आगे आपको लोगों की रोषयुक्त प्रतिक्रिया दिखाते हैं।

लोगों की रोषयुक्त प्रतिक्रिया

तो देखा न आपने कि कैसे लोगों को सीएम केजरीवाल की उपरोक्त तस्वीर कतई रास नहीं आ रही है। खैर, छोड़िए उन बातों। लेकिन उनके रुख से यह साफ जाहिर होता है कि वे मुख्तलिफ सूबों में अपनी सियासी बिसात बिछाने में जुटे हुए हैं। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के दौरे पर भी गए थे। जहां उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई थी और वहां की जनता से भी गुजरात के जैसे ही एक मौका देने की मांग की थी। ध्यान रहे कि साल के अंत में उपरोक्त दोनों ही राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी अब इन राज्यों में भी अपनी जड़े जमाने में जुट चुके हैं। अब देखना होगा कि पार्टी को इस दिशा में कितनी कामयाबी मिल पाती है।