newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhirendra Shastri Canceled His Birthday Programme : हाथरस हादसे के बाद बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री ने रद्द किया अपना जन्मदिन कार्यक्रम, लोगों से की अपील

Dhirendra Shastri Canceled His Birthday Programme : धीरेंद्र शास्त्री ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए अपने अनुयायियों के नाम एक संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जो जहां है, वहीं से उत्सव मनाए। 21 जुलाई को आगामी गुरुपूर्णिमा उत्सव पर योजनाबद्ध तरीके से 30 से 40 एकड़ के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। तब आप सभी यहां आना और उत्सव मनाना।

नई दिल्ली। हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद अब बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री भी सतर्क हो गए हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने 4 जुलाई को होने वाले अपने जन्मदिन कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। इस संबंध में धीरेंद्र शास्त्री ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए अपने अनुयायियों के नाम एक संदेश जारी किया और उनसे खास अपील भी की। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि जुलाई का महीना है और 4 जुलाई गुरुवार को हमारे जीवन का एक वर्ष और कम हो जाएगा। 4 जुलाई को होने वाले आनंद उत्सव की बहुत ही अद्भुत और व्यापक तैयारियां चल रही हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, इस वीडियो के माध्यम से मैं आप सभी भक्तों से निवेदन कर कहना चाहता हूं कि बागेश्वर धाम से जितने भी लोग जुड़े हैं, जो हमारे आत्मीय जन श्रद्धापूर्वक 4 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं वो अगर हमारी इस प्रार्थना को मानेंगे तो हमें प्रसन्नता होगी। कार्यक्रम के लिए बहुत ही बड़े मैदान में व्यापक व्यवस्था की गई थी परन्तु 1 तारीख से ही बागेश्वर धाम के श्रद्धालुओं का यहां मेला लगना शुरू हो गया। भीड़ बढ़ने के कारण और आप लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जो जहां है, वहीं से उत्सव मनाए। 21 जुलाई को आगामी गुरुपूर्णिमा उत्सव पर योजनाबद्ध तरीके से और बड़ा लगभग 30 से 40 एकड़ के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। आप लोग उस कार्यक्रम की तैयारी कीजिए, मैं आपका इंतजार करूंगा।

उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर आपको पादुका पूजन और बागेश्वर बाला जी के दर्शन का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वैसे तो कल के कार्यक्रम के लिए तैयारियां बहुत ही भव्य की गई थीं लेकिन अचानक ऐसी परिस्थितियां आ गईं कि अब हमको आपसे ये अपील करनी पड़ रही है। धीरेंद्र शास्त्री ने अपने अनुयायियों से कहा कि 4 जुलाई के लिए आप सब अभी से मोबाइल पर विश कर दो।