newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VP Jagdeep Dhankhar And PM Modi Slams Opposition: ‘आज संविधान को पीठ दिखाकर…मर्यादा छोड़कर गए हैं’, विपक्ष के वॉकआउट की राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने की भर्त्सना; पीएम मोदी ने भी निशाना साधा

VP Jagdeep Dhankhar And PM Modi Slams Opposition: लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जब पीएम नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे थे, तो पूरे वक्त विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया था। यही नजारा बुधवार को राज्यसभा में दिखा। फिर विपक्ष ने वॉकआउट किया।

नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जब पीएम नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे थे, तो पूरे वक्त विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया था। यही नजारा बुधवार को राज्यसभा में दिखा। पीएम मोदी जब धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने चले, तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और फिर वॉकआउट कर राज्यसभा से चले गए। विपक्ष के इस रवैये की सभापति जगदीप धनखड़ ने भर्त्सना की और कहा कि इससे देश के 140 करोड़ लोग आहत होंगे।

सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष सदन छोड़कर नहीं, मर्यादा छोड़कर गया है। धनखड़ ने कहा कि ये हमारा और आपका अपमान नहीं, सदन का अपमान है। उन्होंने कहा कि वो मुझे पीठ दिखाकर नहीं गए, भारत के संविधान को पीठ दिखाकर गए हैं। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वो बहुत दुखी हैं। धनखड़ ने विपक्षी सांसदों के वॉकआउट को संविधान का अपमान और मजाक बताया। उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि वे (विपक्ष) आत्ममंथन करेंगे। जगदीप धनखड़ के विपक्ष को आड़े हाथ लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों ने जो जनादेश दिया है, उसको ये पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल इनके सारे हथकंडे फेल हो गए। आज इनमें लड़ने का हौसला भी नहीं रहा। मोदी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में महिला की तालिबानी स्टाइल पिटाई का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इस मामले में विपक्ष के बड़े नेताओं की जुबान पर ताला लगा हुआ है।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर और कैसे निशाना साधा, ये भी सुनिए।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वॉकआउट के लिए क्या तर्क दिया, ये भी सुन लीजिए।

पीएम मोदी तो लगातार विपक्ष को आड़े हाथ लेते ही हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के बारे में इतने कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया है। विपक्ष के नेताओं ने जब धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राज्यसभा में कई मुद्दे उठाए और नियम कायदों का उल्लंघन किया था, उस वक्त भी सभापति जगदीप धनखड़ ने उनको कड़े शब्दों में समझा चुके थे। इसके बाद अब विपक्ष के वॉकआउट को उन्होंने संविधान का अपमान करार दिया।