newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid In India: लगातार बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 760 नए मरीज मिले और 5 लोगों ने तोड़ा दम

Covid In India: राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र यानी एनसीडीसी ने बताया है कि रोजाना औसतन 4 से 5 लोगों की जान कोरोना के कारण जा रही है। मंगलवार को लखनऊ में एक महिला ने कोरोना से दम तोड़ा था। एनसीडीसी के मुताबिक मौतों के मामलों में ज्यादातर ऐसी हैं, जिन मरीजों को और गंभीर बीमारियां थीं।

नई दिल्ली। कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इस जेएन.1 वैरिएंट के मरीज अब 11 राज्यों में मिल रहे हैं। मंगलवार तक जेएन.1 वैरिएंट के मरीजों की भारत में संख्या 511 हो चुकी थी। इस वैरिएंट के मरीज चीन और अन्य देशों में भी लगातार सामने आ रहे हैं। इन देशों में जेएन.1 वैरिएंट के कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। कोविड का जेएन.1 वैरिएंट हालांकि उनको ही मौत के मुंह में धकेल रहा है, जिनको और कई गंभीर बीमारियां हैं। भारत में बीते करीब 20 दिन से रोज कोविडा यानी कोरोना के औसतन 500 नए मरीज मिल रहे हैं। आज के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 760 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, 5 लोगों की जान गई है।

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 4423 हो चुकी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार संक्रमण तेज होता जा रहा है और लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि वो कोरोना की रफ्तार पर नजर रखें। साथ ही जीनोम टेस्टिंग लगातार कराने का निर्देश भी राज्यों को दिया गया है। अभी केरल और कर्नाटक में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इन राज्यों ने लगातार टेस्टिंग बढ़ाई है और जीनोम की जांच भी करा रहे हैं, ताकि कोरोना के वायरस में होने वाले बदलावों पर नजर रखकर इससे लोगों को बचाया जा सके। बता दें कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने दुनिया में हाहाकार मचा दिया था। इससे भारत में 4 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई थी। जबकि, कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने दुनिया में 5 करोड़ लोगों को मौत के मुंह में पहुंचाया था।

इस बीच, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र यानी एनसीडीसी ने बताया है कि रोजाना औसतन 4 से 5 लोगों की जान कोरोना के कारण जा रही है। मंगलवार को लखनऊ में एक महिला ने कोरोना से दम तोड़ा था। एनसीडीसी के मुताबिक मौतों के मामलों में ज्यादातर ऐसी हैं, जिन मरीजों को और गंभीर बीमारियां थीं। कोविड टास्क फोर्स ने लोगों को सलाह दी है कि अगर वे कोरोना पॉजिटिव पाए जाएं, तो खुद 5 दिन के लिए आइसोलेट कर लें। इसके अलावा घर में अगर बुजुर्ग या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग हैं, तो उनसे लगातार दूरी बनाए रखें। घर के भीतर भी बुजुर्गों और गंभीर बीमारी वालों को मास्क पहनने और हाथ साफ रखने के लिए कहा गया है।