newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP Wants Arvind Kejriwal As PM Face: विपक्षी दलों की मुंबई में बैठक से पहले आप की नई मांग, अरविंद केजरीवाल को पीएम दावेदार बनाने को कहा

सबसे पहले टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने ममता बनर्जी को पीएम पद के लिए विपक्ष का चेहरा बनाने की मांग की थी। वहीं, राहुल गांधी को मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने और संसद सदस्यता वापस होने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत और भूपेश बघेल ने उनको पीएम पद का चेहरा बताया था।

नई दिल्ली। मुंबई में कल से विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। इससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने नई मांग रख दी है। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए। उन्होंने इसके पीछे तर्क ये दिया कि कमरतोड़ महंगाई में भी दिल्ली सरकार ने इसे सबसे कम रखा हुआ है। अब आप की तरफ से केजरीवाल को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग से विपक्षी दलों के खेमे में नई सुगबुगाहट पैदा हो सकती है।

विपक्षी दलों के गठबंधन के तमाम नेता पहले ही अपनी पार्टी के बड़े चेहरों को पीएम पद के लिए आगे करते रहे हैं। सबसे पहले टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने ममता बनर्जी को पीएम पद के लिए विपक्ष का चेहरा बनाने की मांग की थी। वहीं, राहुल गांधी को मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने और संसद सदस्यता वापस होने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत और भूपेश बघेल ने उनको पीएम पद का चेहरा बताया था। हालांकि, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहले कह चुके हैं कि पीएम पद के लिए उनकी पार्टी किसी का नाम आगे नहीं कर रही है।

mamata and rahul

अब अरविंद केजरीवाल को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की आप की तरफ से उठी मांग से ये लग रहा है कि विपक्षी दलों में इस मसले पर भी खींचतान मच सकती है। विपक्षी दलों के गठबंधन में पहले ही कांग्रेस, आप, सपा और सीपीएम की तरफ से राज्यों में अपने उम्मीदवार उतारने को लेकर मतभेद सामने आ चुके हैं। ऐसे में मुंबई में कल से होने जा रही बैठक पर सियासत के जानकारों की नजरें और गहरे गड़ गई हैं। देखना ये है कि आप की तरफ से केजरीवाल का नाम आगे किए जाने के बाद अब मुंबई में विपक्षी नेता इस बारे में कुछ कहते हैं या अभी फिलहाल पीएम पद को लेकर चेहरे पर जोर न देने का फॉर्मूला ही लागू रहता है।