newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, 18 अक्टूबर को बैग लेकर 4 बार बाहर जाता दिखा आरोपी आफताब

श्रद्धा का सिर और शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद न होने के बाद अब पुलिस की उम्मीद आफताब के नारको टेस्ट पर टिकी है। नारको टेस्ट के नतीजों को कोर्ट में सबूत माना जाता है। वरना आला-ए-कत्ल यानी चाकू, श्रद्धा का मोबाइल और लाश के डीएनए जांच के सबूत पुलिस को कोर्ट में पेश करने होंगे।

नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर मर्डर केस में खुलासों का सिलसिला जारी है। अखबार ‘अमर उजाला’ के मुताबिक दिल्ली पुलिस के हाथ ताजा सीसीटीवी फुटेज लगे हैं। इन फुटेज में श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोपी उसका लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला देखा गया है। सीसीटीवी फुटेज 18 अक्टूबर के हैं। इस तारीख को आफताब शाम 4.30 बजे से 7.30 बजे तक चार बार अपने फ्लैट से बाहर जाता दिख रहा है। अखबार के मुताबिक आफताब को फुटेज में एक बैग लेकर जाता देखा गया है। ऐसे में लग रहा है कि वो बैग में श्रद्धा की लाश के टुकड़े रखकर फेंकने जा रहा था।

aaftab poonawala and shraddha valkar

आफताब पूनावाला ने पूछताछ में बताया है कि हत्या के बाद उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े किए। कुछ टुकड़ों को उसने उसी दिन महरौली के जंगल में फेंक दिया। सिर, धड़ और उंगलियों को नए खरीदे फ्रिज में रखा। इन टुकड़ों को उसने 18 अक्टूबर को जंगल में फेंका था। पुलिस अब भी महरौली के जंगल में श्रद्धा वालकर के सिर, धड़ और जिस्म के अन्य टुकड़ों को तलाश रही है। हालांकि, इसमें अब तक सफलता नहीं मिली है। कुछ हड्डियां पहले पुलिस को मिली थीं। बताया जा रहा है कि एम्स के विशेषज्ञों ने इन्हें इंसानी हड्डियां बताया है।

aaftab poonawala and fridge
श्रद्धा की लाश के टुकड़े रखने के लिए आफताब ने यही फ्रिज खरीदा था

श्रद्धा का सिर और शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद न होने के बाद अब पुलिस की उम्मीद आफताब के नारको टेस्ट पर टिकी है। नारको टेस्ट के नतीजों को कोर्ट में सबूत माना जाता है। नारको में अगर आफताब ने जुर्म का इकबाल किया और सारे मामले की जानकारी दी, तो उसे पुलिस कोर्ट में बतौर सबूत पेश कर सकती है। वरना आला-ए-कत्ल यानी चाकू, श्रद्धा का मोबाइल और लाश के डीएनए जांच के सबूत उसे पेश करने होंगे। हड्डियां से डीएनए नहीं मिल सकता। ये सिर्फ श्रद्धा वालकर के बाल या दांत से मिल सकते हैं। इसी वजह से उसके सिर की तलाश में दिल्ली पुलिस के तमाम जवान शिद्दत से जुटे हैं।