newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश में शामिल है Newsclick, संबित पात्रा ने इन सबूतों के साथ लगाया आरोप

Newsclick Conspiracy : बता दें कि वेब पोर्टल के बारे में मीडिया में खबरें आईं थीं कि इसके प्रमोटर प्रवीर पुरकायस्थ ने एक विदेशी बिजनेसमैन से करोड़ों की रकम ली। जिन चार कंपनियों से रकम मिली, उन सभी का एक ही पता है।

नई दिल्ली। वेब पोर्टल Newsclick के संस्थापक प्रवीर पुरकायस्थ के ईडी की जांच में फंसने के बाद बीजेपी हमलावर मोड में आ गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि विदेश से पैसा लेकर वेब पोर्टल के जरिए सोची-समझी साजिश के तहत केंद्र की मोदी सरकार को बदनाम किया गया। ईडी के सूत्रों के हवाले से आज आई मीडिया रिपोर्ट्स के बारे में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बात की। पात्रा ने कहा कि Newsclick के बारे में हुए खुलासे से साफ हो गया है कि इस वेब पोर्टल के कर्ताधर्ता चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के हाथों बिके हुए हैं। पात्रा ने इसके साथ ही बिना नाम लिए आरोप लगाया कि वेब पोर्टल को मिला पैसा कई और लोगों तक पहुंचा। बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रवीर पुरकायस्थ ने दिखाया है कि विदेशी कंपनियों से मिली रकम से एक वेबसाइट की देखभाल का काम किया गया। ये वेबसाइट भी पुरकायस्थ की ही है।

Sambit Patra

उन्होंने सवाल उठाया कि विदेश से मिली करोड़ों की रकम से एक इलेक्ट्रीशियन को भी डेढ़ करोड़ की रकम क्यों दी गई। इसके अलावा सीपीएम का सोशल मीडिया हैंडल चलाने वाले शख्स को भी पुरकायस्थ ने रकम दी। संबित पात्रा ने रकम पाने वालों में भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी गौतम नवलखा का नाम होने को भी मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि मोदी सरकार को बदनाम करने के अलावा Newsclick के प्रमोटर देशविरोधी गतिविधि में भी शामिल हैं।

बता दें कि वेब पोर्टल के बारे में मीडिया में खबरें आईं थीं कि इसके प्रमोटर प्रवीर पुरकायस्थ ने एक विदेशी बिजनेसमैन से करोड़ों की रकम ली। जिन चार कंपनियों से रकम मिली, उन सभी का एक ही पता है। विदेशी बिजनेसमैन के बारे में ईडी का कहना है कि उनकी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ साठ-गांठ है। इस मामले में ईडी ने बीते दिनों Newsclick के दफ्तर और प्रवीर पुरकायस्थ के घर पर छापा भी मारा था। प्रवीर ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दे रखी है। जिस पर 29 जुलाई को सुनवाई होनी है। कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया था कि तब तक प्रवीर पुरकायस्थ को गिरफ्तार न किया जाए।