newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

National Herald Case: सोनिया के खिलाफ एक्शन में ईडी, भेजा बुलावा, नेशनल हेराल्ड मामले में होगी कड़ी पूछताछ

National Herald Case: ईडी ने धनशोधन मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पांच दिनों तक पूछताछ की थी, जिसके विरोध में देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाला काटा था। विरोध प्रदर्शन के नाम पर जिस तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया गया था, उसने कांग्रेस की किरकिरी करा कर रख दी थी।

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए 21 जुलाई को तलब किया है। हालांकि, इससे पहले भी उन्हें बुलावा भेजा गया था, लेकिन उन्होंने अपनी स्वास्थ्य दुश्वारियों का हवाला देकर ईडी से तलब की तारीख आगे बढ़ाने की गुजारिश की थी, जिसे स्वीकार करने के बाद अब उन्हें आगामी 21 जुलाई को नेशनल हेराल्ड से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। चलिए, ये तो रहा इसे पूरे मामले का अपडेट्स, लेकिन आइए जरा आपको इसका पूरा बैकग्राउंड बताते हैं।

sonia gandhi

तो ये है पूरा बैकग्राउंड

आपको बता दें कि बीते दिनों ईडी ने धनशोधन मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पांच दिनों तक पूछताछ की थी, जिसके विरोध में देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाला काटा था। विरोध प्रदर्शन के नाम पर जिस तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया था, उसने कांग्रेस की किरकिरी करा कर रख दी थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि एक भ्रष्टाचारी के पक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ता सत्याग्रह रैली निकाल रहे हैं। आइए, अब आगे जानते हैं कि आखिर नेशनल हेराल्ड मामला क्या है, जिसे लेकर सोनिया गांधी को तलब किया गया है।

Sonia gandhi

जानें क्या है नेशनल हेराल्ड मामला

दरअसल, यंग इंडियन के खिलाफ आयकर विभाग की जांच के मद्देनजर ईडी ने धनशोधन मामले में केस दर्ज किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमणयम स्वामी ने इस मामले में केस दर्ज करवाया था। बीजेपी नेता ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर गबन करने और साजिश रचने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर ईडी ने अब राहुल के बाद सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए तलब किया है। अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या कुछ जानकारी निकलकर सामने आती है।