newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दोषियों को माफ करने की सलाह पर भड़कीं निर्भया की मां, कहा- ‘ऐसा सुझाव देने की हिम्मत कैसे हुई?’

पहले वकील इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘मैं आशा देवी का दर्द पूरी तरह से समझती हूं। फिर भी मैं उनसे अपील करती हूं कि वह सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करें।

नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए एक नया डेथ वारंट जारी हुआ है। अब इन दोषियों को 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। बता दें कि इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से अपील कर कहा है कि, जिस तरह से सोनिया गांधी ने राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी नलिनी को माफ कर दिया था, उसी तरह निर्भया की मां को भी दोषियों को माफ करना चाहिए।

Indira Jaisingh and Asha Devi nirabhya

क्या कहा आशा देवी ने

इंदिरा जयसिंह के इस बयान पर निर्भया की मां आशा देवी ने अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि, आखिर ऐसा बोलने वाली वो होती कौन हैं। आशा देवी ने इंदिरा जयसिंह को लेकर कहा कि, ‘वे सुप्रीम कोर्ट में उनसे कई बार मिलीं, लेकिन उन्होंने एक बार भी उनका हाल-चाल नहीं पूछा। आज वो दोषियों के हक में बोल रही हैं। आशा देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग बलात्कारियों को सपोर्ट कर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं, इसलिए पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिलता है। इस तरह का सुझाव देने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?’

Asha Devi Nirabhya Mother

इसके पहले वकील इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘मैं आशा देवी का दर्द पूरी तरह से समझती हूं। फिर भी मैं उनसे अपील करती हूं कि वह सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करें, जिन्‍होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उनके लिए मृत्युदंड नहीं चाहतीं। हम आपके साथ हैं, पर मृत्‍युदंड के खिलाफ हैं।’

Rajiv Gandhi Nalini

गांधी परिवार ने नलिनी को माफ कर दिया

बता दें कि नलिनी राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी ठहराई गई हैं। कोर्ट ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में उसकी सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया गया था। 1991 में उन्हें इस मामले में जेल भेजा गया था। नलिनी लगभग 26 सालों से जेल में बंद है। साल 2008 में प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनसे मुलाकात भी की थी। गांधी परिवार ने उन्हें माफ कर दिया है।