newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

निर्भया के दोषी विनय ने फांसी की सजा के खिलाफ SC में दायर की क्यूरेटिव पिटीशन

एक तरफ जहां निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की तारीख मुकर्रर होने के बाद फांसी देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो वहीं अब दोषियों की कोशिश इस बात की है कि उन्हें मिलने वाली फांसी की सजा में और देरी होती जाए।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की तारीख मुकर्रर होने के बाद फांसी देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो वहीं अब दोषियों की कोशिश इस बात की है कि उन्हें मिलने वाली फांसी की सजा में और देरी होती जाए। इसी के तहत निर्भया गैंगरेप के चार दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा ने फांसी की सजा के खिलाफ एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 2012 दिल्ली निर्भया गैंगरेप केस के 4 दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा की ओर से क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की गई है।

Supreme Court

वकील एपी सिंह ने कहा कि हमने 2017 में पवन गुप्ता की ओर से दायर SLP की प्रमाणित प्रति के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दायर की है। वकील एपी सिंह ने कहा कि हमने 2017 में पवन गुप्ता की ओर से दायर SLP की प्रमाणित प्रति के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दायर की है।

Nirbhaya Accused

दरअसल, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस के सभी गुनहगारों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया है और फांसी की सजा की तारीख मुकर्रर कर दी है। निर्भया केस के सभी दोषियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी की सजा देने का आदेश दिया है।

tihar jail

गौरतलब है कि दिल्ली में सात साल पहले 16 दिसंबर की रात को एक नाबालिग समेत छह लोगों ने एक चलती बस में 23 वर्षीय निर्भया का सामूहिक बलात्कार किया था और उसे बस से बाहर सड़क के किनारे फेंक दिया था।