newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nirbhaya’s Mother Supported Swati Maliwal : निर्भया की मां ने किया स्वाति मालीवाल का समर्थन, दिल्ली पुलिस आज दर्ज नहीं करेगी केजरीवाल के माता-पिता के बयान

Nirbhaya’s Mother Supported Swati Maliwal : एक वीडियो में निर्भया की मां कह रही हैं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद कहते हैं कि मैं दिल्लीवासियों का भाई हूं, बेटा हूं, इसलिए उनको इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जनता का केजरीवाल पर विश्वास है, इसलिए स्वाति के पक्ष में उनको बोलना चाहिए।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता के बयान दर्ज नहीं करेगी। दरअसल ये घटना केजरीवाल के आवास पर हुई इसलिए दिल्ली पुलिस इस मामले में केजरीवाल के माता, पिता और पत्नी के बयान दर्ज करना चाहती है। इस बीच, निर्भया की मां आशा देवी भी स्वाति मालीवाल के समर्थन में उतर आई हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की अपील की है।

वीडियो में निर्भया की मां कह रही हैं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद कहते हैं कि मैं दिल्लीवासियों का भाई हूं, बेटा हूं, इसलिए उनको इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जनता का केजरीवाल पर विश्वास है, इसलिए स्वाति के पक्ष में उनको बोलना चाहिए। स्वाति ने पिछले लगभग दस सालों में तमाम महिलाओं की मदद करते हुए उनको इंसाफ दिलाया है। मैं खुद उनसे कई बार मदद के लिए मिली और स्वाति से जो भी कुछ बन सका उन्होंने मेरे लिया किया। निर्भया की मां का ये वीडियो स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया है। स्वाति ने लिखा कि निर्भया की माता जी ने देश में इंसाफ़ की लंबी लड़ाई लड़ी है। जब मैं बच्चों के रेपिस्ट को सज़ा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया था। आज उन्होंने मेरे समर्थन में ये वीडियो बनाई तो दिल बड़ा भावुक हुआ। पर कोई बड़ी बात नहीं, अभी कुछ नेता मेरा समर्थन करने के लिए इन्हें भी बीजेपी का एजेंट बता देंगे।

वहीं केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने माता पिता के साथ एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूँ। कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम माँगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं, इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी। आपको बता दें कि पहले ऐसी खबर थी कि दिल्ली पुलिस आज केजरीवाल के माता-पिता के बयान दर्ज करेगी जिसके बाद सुबह से ही केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी के नेता पहुंचने लगे थे। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मामले में पुलिस की आलोचना भी की।