newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी बीच में ही छोड़ने वाले थे भारत जोड़ो यात्रा, लेकिन फिर..!

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी बीच में ही यात्रा छोड़ने वाले थे, लेकिन क्योंकि उनके घुटने में चोट आ गई थी, जिसके बाद उन्होंने यात्रा को विराम देने का मन बना लिया था, मगर बाद में इसे फिर से शुरू किया।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी सरकार के विरोध में राजनीतिक परिदृश्य को जन्म देने की दिशा में भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी ही पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने किया है। उन्होंने खुलासे में कुछ ऐसा कह दिया है। जिसे लेकर अभी राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी बीच में ही भारत जोड़ो यात्रा को छोड़ने वाले थे, लेकिन उन्होंने बाद में मन बना लिया कि चाहे कुछ भी हो जाए, हमें इस यात्रा को अंजाम देना है।

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी बीच में ही यात्रा छोड़ने वाले थे, लेकिन क्योंकि उनके घुटने में चोट आ गई थी, जिसके बाद उन्होंने यात्रा को विराम देने का मन बना लिया था, मगर बाद में इसे फिर से शुरू किया। यही नहीं, वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा की कमान किसी और को सौंपने वाले थे, लेकिन बाद उन्होंने जब इस बारे में प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को बताया, तो उन्होंने राहुल को यात्रा को विराम नहीं देने का सुझाव दिया। कांग्रेस नेता के मुताबिक, राहुल ने अपने घुटने में आई चोट का जिक्र सभी नेताओं से तो नहीं किया था, लेकिन अपने कुछ खास नेताओं से जरूर इस बारे में साझा किया था।

वहीं, अब राहुल के घुटनों का दर्द पूरी तरह से ठीक हो चुका है। उन्हें इस दर्द से निजात पाने के लिए फिजियोथेरेपी भी करवाया था, जिसके बाद अब उन्हें दर्द से पूरी तरह से निजात मिल चुका है। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा सहित विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई की है। अब ऐसे में आगामी चुनावी दंगल में उनकी यह यात्रा कितनी सार्थक साबित हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.क़ॉम