newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Omicron: ओमिक्रॉन को लेकर नीति आयोग ने चेताया, Britain की तरह भारत में फैला तो हर दिन 14 लाख लोग होंगे संक्रमित

Omicron: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 7,145 नए मामले सामने आए, जबकि 289 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को साझा किए। देशभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,77,158 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ था कि अब इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। भारत में भी इस नए वैरिएंट ने अपने पैर तेजी से पसारने शुरू कर दिए हैं। इस बीच अब नीति आयोग ने ओमिक्रॉन को लेकर ऐसी बात कह दी है जिससे आपको भी झटका लग सकता है। दरअसल, नीति आयोग का कहना है कि जिस रफ्तार से ये नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैल रहा है उसे भारत की आबादी के अनुपात में देखा जाए तो भारत में हर रोज 14 लाख की संख्या में मामले सामने आ सकते हैं। इसे लेकर चेतावनी देने के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारतीय स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को आपातकालीन मंजूरी भी दे दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रमुख अदार पूनावाला ने डब्ल्यूएचओ की इस पहल की सराहना की है।

बता दें, कोरोना वायरस का ये नया वैरिएंट 91 देशों में अपना पैर पसार चुका है। यूरोप में इस वैरिएंट का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखने के बाद भारत इसे लेकर सतर्क हो गया है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल का कहना है कि ये वैरिएंट (ओमिक्रॉन ) यूरोप में डेल्टा वैरिएंट पर भारी पड़ रहा है, जो महामारी के एक नए चरण की शुरुआत को दिखा रहा है। ध्यान हो कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश (भारत) में हर दिन 4 लाख के करीब मामले सामने आ रहे थे। उस वक्त लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब ओमिक्रॉन को लेकर भारत पहले ही सतर्क हो गया है।

omicron

कोरोना की ये है स्थिती 

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 7,145 नए मामले सामने आए, जबकि 289 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को साझा किए। देशभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,77,158 हो गई है। तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 8,706 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,71,471 हो गई है।

omicron123

भारत में कोरोना के 84,565 सक्रिय मामले हैं, जो 569 दिनों में सबसे कम है। इसी के साथ देशभर में कुल 12,45,402 परीक्षण किए गए, जो कुल मिलाकर 66.28 करोड़ हो गए। कोरोना की बीते 24 घंटे में 62,06,244 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 136.66 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,43,67,288 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, 17.21 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।