newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PK: कौन देगा 2024 के लोकसभा चुनाव में PM मोदी को टक्कर?, प्रशांत किशोर ने कर दी भविष्यवाणी

इसके आगे उन्होंने कहा कि राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से यह बता पाना कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में कैसी स्थिति रहने वाली है। यह कह पाना मुश्किल है। इसके अलावा आगामी लोकसभा में चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को कौन टक्कर देगा, इस पर फिलहाल कोई भी टिप्पणी कर पाना मुश्किल है, चूंकि आगे चलकर स्थिति कोई भी रुख अख्तियार कर सकती है।

नई दिल्ली। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अभी हाल ही में इंडिया टूडे ग्रुप को एक साक्षात्कार दिया है, जिसमें उन्होंने मुख्तलिफ सियासी मसलों को लेकर अपनी बेबाक राय जाहिर की है। इस बीच उन्होंने बीजेपी से लेकर कांग्रेस समेत अन्य सियासी दलों की सियासी स्थिति के बारे में खुलकर अपनी राय जाहिर की है। वहीं, बीजेपी की मजबूत स्थिति के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए वर्तमान में किसी भी दल को दूसरे विकल्प के रूप में खुद को साबित करना होगा और कांग्रेस अभी इस स्थिति में नजर नहीं आ रही है। उसकी हालिया स्थिति उसे तीसरे विकल्प के रूप में घोषित करती हुई नजर आ रही है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि आगे देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की राहों में चुनौतियों का सैलाब उमड़ रहा है।

Perishable goods cannot be sold BJP taunts Prashant Kishor for refusing to  join Congress - India Hindi News - BJP ने प्रशांत किशोर को बताया  'सेल्समैन', कांग्रेस जॉइन नहीं करने पर कहा-

इसके आगे उन्होंने कहा कि राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से यह बता पाना कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में कैसी स्थिति रहने वाली है। यह कह पाना मुश्किल है। इसके अलावा आगामी लोकसभा में चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को कौन टक्कर देगा, इस पर फिलहाल कोई भी टिप्पणी कर पाना मुश्किल है, चूंकि आगे चलकर स्थिति कोई भी रुख अख्तियार कर सकती है। इस दौरान उन्होंने 1980 का जिक्र कर कहा कि क्या वीपी सिंह को देखकर यह कह पाना आसाना था कि राजीव गांधी उन्हें चुनौती देने की स्थिति में हैं, लेकिन फिर आगे क्या कुछ हुआ है, हम सभी भलीभांति जानते हैं। पीके ने आगे कहा कि वर्तमान में जिस तरह कांग्रेस की दुर्गति अपने चरम पर पहुंच चुकी है, उसे देखकर यह कह पाना भी मुश्किल है कि वर्तमान में कांग्रेस तीसरे विकल्प की पार्टी है, क्योंकि कांग्रेस की स्थिति लगातार दुरूह होती जा रही है। फिलहाल सियासी स्थितियों को देखकर यह कहा जा सकता है कि ममता बनर्जी को तीसरे विकल्प के रूप में तैयार किया जा रहा है। बता दें कि पीके द्वारा दिया गया उपरोक्त साक्षात्कार अभी सियासी गलियारों में खासा सुर्खियों में है।

bihar bjp taunts prashant kishor strategists are busy in their earnings -  बीजेपी ने प्रशांत किशोर पर कसा तंज, अपनी कमाई में लगे हैं रणनीतिकार

ध्यान रहे कि पिछले कुछ दिनों से प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। कांग्रेस आलाकमान के साथ इस संदर्भ में उनकी कई बैठकें भी हो चुकी थीं। लेकिन आखिर में बात नहीं बन पाई। पीके ने कांग्रेस में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है, जिसे देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिए बडे झटके के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि ऐसा कहा  जा रहा था कि आगामी 2024 के चुनाव से पहले पीके कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी के  हित में बड़ा कदम उठा सकते हैं, लेकिन अफसोस ऐसा कुछ हो नहीं पाया।