newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action: एटीएम हैकर्स को छोड़ने पर कार्रवाई, नोएडा SOG का इंस्पेक्टर बर्खास्त, पूरी टीम सस्पेंड

नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने अपने यहां की एसओजी टीम के प्रमुख इंस्पेक्टर और एक जवान को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। जबकि, एसओजी टीम को भंग करते हुए इसके बाकी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। मामला एटीएम हैकर्स गैंग से 20 लाख रुपए रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ने का है। य

नोएडा। नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने अपने यहां की एसओजी टीम के प्रमुख इंस्पेक्टर और एक जवान को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। जबकि, एसओजी टीम को भंग करते हुए इसके बाकी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। मामला एटीएम हैकर्स गैंग से 20 लाख रुपए रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ने का है। ये गैंग गाजियाबाद में पकड़ा गया था। गैंग के सरगना ने घूस लेकर छोड़े जाने का खुलासा किया। जिसके बाद जांच की गई और सबूत मिलने पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कार्रवाई की। इस इंस्पेक्टर को बीते दिनों ही बहादुरी के लिए पुरस्कार भी मिला था। पूरा मामला ऐसा है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एटीएम हैकर्स गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया। हैकर्स से पूछताछ के दौरान एक क्रेटा कार का मामला सामने आया। जब पुलिस ने हैकर्स से ज्यादा पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि क्रेटा कार तो नोएडा पुलिस ले गई।

हैकर्स ने बताया कि तीन महीने पहले वे नोएडा में पकड़े गए थे। हैकर्स ने बताया कि उस वक्त नोएडा की एसओजी टीम ने 20 लाख रुपए और कार लेकर उन्हें छोड़ दिया था। कार एक दम नई थी। उसकी नंबर भी नहीं थे। इसकी जानकारी मिलते ही गाजियाबाद पुलिस ने हैकर्स के ठिकाने के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो एक फुटेज नोएडा पुलिस की मिल गई। जिसके बाद रिपोर्ट बनाकर डीजीपी, यूपी को भेज दी गई।

atm medicine

बर्खास्त किए गए इंस्पेक्टर का नाम शहाब खान है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी ये भी पता किया जा रहा है कि इंस्पेक्टर ने इसी तरह के और कांड तो नहीं किए हैं। एसओजी टीम को काफी अधिकार दिए जाते हैं। आशंका है कि टीम ने इन अधिकारों का भरपूर दुरुपयोग किया।