newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

साजिश रचकर सरकार को करना चाहता था बदनाम! स्वरा ने कहा-सॉरी, सबूत मांगने पर भाग निकला ‘पीड़ित’

नोमन सिद्दकी ने ट्वीट किया तो एक धड़ा ऐसा भी था जो यूपी की सरकार को कोसने में लग गया। ‘असुरक्षित वाला माहौल’ बताकर ट्विटर पर सिद्दकी के प्रति सहानुभित दिखाने में लग गया और इसमें अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी पीछे नहीं थी। स्वरा ने तो बाकयदा अपना दुःख प्रकट करते हुए लिखा है कि I am Sorry Noman।

नई दिल्ली। धर्म को लेकर अक्सर अफवाह फैलाने की कोशिश की जाती है। कई बार लोग इसमें कामयाब भी हो जाते हैं कई बार जब कुछ लोग मनगढ़ंत कहानी को लेकर फर्जी धार्मिक घटना का जिक्र कर सहानुभूति हासिल करना चाहे, सरकार पर हमला करना चाहें, हंगामा खड़ा करना चाहें तो उन्हें उल्टे मुंह की खानी पड़ती है। इसी का एक उदाहरण ट्विटर पर देखने को मिला। जब एक युवक ने उत्तर प्रदेश और वहां रह रहे मुसलमानों को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश तो वो एक्सपोज हो गया!

क्या अपने ही जाल में फंस गये नोमन?

दरअसल नोमन सिद्दकी नाम के यूजर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि कैब ड्राइवर ने मेरा नाम हुए भी राइड कैंसिल नहीं की, इसके लिए मैं उसका आभारी हूँ। उसने मुझे बताया कि वो यूपी से है और कहा कि वहां पर मुसलमानों को टाइट करके रखा है। आपके लोगों को वैसे भी इस देश से चले जाना चाहिए क्यूँ इतनी बेइज्जती सह रहे हो? अब मैं इसका जवाब सोच रहा हूँ।’ हालाँकि इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा, जमकर चर्चाएँ शुरू हो गयींइसके बाद ट्वीट करने वाले नोमन सिद्दकी से जब उस कैब ड्राइवर और कैब कंपनी की डिटेल्स मांगी गईं तो बवाल और बड़ा हो गया

स्वरा भास्कर को पहुंचा दुःख, कहा-सॉरी 

जब नोमन सिद्दकी ने ट्वीट किया तो एक धड़ा ऐसा भी था जो यूपी की सरकार को कोसने में लग गया ‘असुरक्षित वाला माहौल’ बताकर ट्विटर पर सिद्दकी के प्रति सहानुभित दिखाने में लग गया और इसमें अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी पीछे नहीं थी स्वरा ने तो बाकयदा अपना दुःख प्रकट करते हुए लिखा है कि I am Sorry Noman लेकिन जब नोमन सिद्दकी से कैब ड्राइवर की डिटेल्स मांगी गईं तो वो भाग खड़े हुए

जांच की मांग तो गायब हो गया ‘पीड़ित’ 
नोमन सिद्दकी से के ट्वीट पर जवाब देते हुए जब द स्किन डॉक्टर नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया किकैब सर्विस प्रोवाइडर्स, ड्राइवर और राइड डिटेल्स का खुलासा करें। इस तरह की कट्टरता बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। दिल्ली पुलिस कृपया मामले को स्वत: संज्ञान लें और जांच करें। चूंकि यूपी का भी नाम शामिल है तो यूपी पुलिस आप भी इस मामले को देखें। इसके कई सारे लोगों ने नोमन सिद्दकी को टैग कर कहा कि आप सबूत दीजिये, हम आपके साथ हैं और इस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। लेकिन नोमन सिद्दकी तो अपनी आईडी तक छोड़ दिए। अब ये आईडी ट्विटर पर मौजूद ही नहीं है!

कहा जा रहा है कि नोमन सिद्दकी ने एक साजिश के तहत उत्तर प्रदेश को बदनाम करने के लिए एक कहानी रची थी उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके ट्वीट करते ही लोग उनसे अधिक जानकारी मागेंगे आरोप है कि नोमन सिद्दकी ट्वीट कर बस सहानुभूति बटोरने में लगे हुए थे ताकि एक धड़ा जो अक्सर ये साबित करने में लगा रहता है ‘बीजेपी शासित सरकार में मुस्लिम सुरक्षित नहीं है’ उन्हें और बोलने का मौका मिले लेकिन ऐसा हुआ नही जबतक लोग इसे अपने एजेंडे में शामिल कर हंगामा करते तब इस खेल का ही अंत हो गया। 

यहां देखिये लोगों ने किस तरह की प्रतिक्रिया दी है!