newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: कांग्रेस नेता मौलाना तौकीर रजा के बदले सुर, बोले- अब मुसलमान भी योगी को बनाना चाहते हैं अगला PM

मौलाना ने कहा कि 2024 में बीजेपी का मुकाबला करने की बात सभी कर रहे हैं, लेकिन मायावती चाहती हैं कि वो पीएम बनें। समाजवादी पार्टी के लोग चाहते हैं कि वो पीएम बनें। ऐसे में कोई पीएम नहीं बनने वाला। कांग्रेस समेत सबको कुर्बानी देनी होगी। सबको मिलकर साफ सुथरा चेहरा लाना चाहिए।

बरेली। यूपी के बरेली स्थित आला हजरत दरगाह के प्रमुख और विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए मौलाना तौकीर रजा के सुर बदल गए हैं। बीते दिनों नूपुर शर्मा के मामले में केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार को चेतावनी दे रहे मौलाना तौकीर अब सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं। तौकीर रजा ने बुधवार को कहा कि देश के मुसलमान अब योगी आदित्यनाथ को अगला पीएम बनाना चाहते हैं। मौलाना ने कहा कि 2024 में बीजेपी का मुकाबला करने की बात सभी कर रहे हैं, लेकिन मायावती चाहती हैं कि वो पीएम बनें। समाजवादी पार्टी के लोग चाहते हैं कि वो पीएम बनें। ऐसे में कोई पीएम नहीं बनने वाला। कांग्रेस समेत सबको कुर्बानी देनी होगी।

tauqeer raza

इसके आगे मौलाना तौकीर ने कहा कि सबको मिलकर एक साफ-सुथरा चेहरा सामने लाना चाहिए। आने वाले वक्त में मुसलमान ने भी ये मन बना लिया है कि अगला पीएम बीजेपी का ही बनेगा। हमारी तरफ से योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी पीएम हो सकते हैं। तौकीर रजा ने कहा कि अगर विपक्ष ने मजबूत गठबंधन न बनाया, तो ऐसा होगा। मेरी राय ये भी है कि ममता बनर्जी को सब मिलकर चेहरा बना सकते हैं। इसमें किसी तरह की सियासत न हो, तो बेहतर नतीजा निकल सकता है। वरना बीजेपी का मुकाबला न तो कांग्रेस ही कर पाएगी और न ही कोई दूसरी पार्टी कर पा रही है।

cropped-yogi-2.jpg

मौलाना से इस दौरान मीडिया ने अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह और सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर के बारे में भी सवाल पूछे, लेकिन तौकीर रजा ने इन दोनों नेताओं के बारे में कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त तौकीर रजा ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा था। उसके बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पर आरोपों की झड़ी लगाई थी। हालांकि, कुछ दिन पहले भी तौकीर रजा ने योगी आदित्यनाथ को पीएम बनाने का बयान दिया था।