newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter War: संसद के बाद अब ट्विटर पर वित्त मंत्री और ममता की पार्टी के सांसद में छिड़ी जंग, तंज कसकर सीतारमण बोलीं…

डेरेक जब सदन से नाराज होकर वॉकआउट कर गए थे, तो राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने आरोप लगाया था कि डेरेक और उनकी पार्टी के इस कदम से साफ हो गया है कि वो महंगाई पर चर्चा नहीं चाहते। अब सीतारमण और डेरेक की जंग कहां तक खिंचती है, ये सभी जानना चाहते हैं।

नई दिल्ली। महंगाई के मसले पर राज्यसभा में मंगलवार को चर्चा हुई थी। चर्चा के बाद जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब दे रही थीं, तो टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया कि उन्होंने 6 प्वॉइंट्स में अपनी बात रखी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है। उन्होंने मुद्दा उठाया, लेकिन पीठासीन सभापति भुवनेश्वर कालिता ने डेरेक को बैठ जाने के लिए कहा। इसके बाद डेरेक अपनी पार्टी के सांसदों के साथ राज्यसभा से वॉकआउट कर गए थे। सदन से चले जाने के बाद डेरेक ने ट्विटर पर अपने भाषण का वीडियो ट्वीट किया और कहा कि मिस्टर नरेंद्र मोदी, आपकी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज राज्यसभा में बढ़ती महंगाई और जीएसटी पर चर्चा का जवाब दिया। हमने 6 मुद्दे उठाए थे, लेकिन उन्होंने सबको नजरअंदाज किया। शायद मैं ट्विटर पर भाग्यशाली रहूं।

इस पर वित्त मंत्री ने जवाब दिया कि जैसे ही मैंने कहा कि जीएसटी से पहले पश्चिम बंगाल में पनीर पर VAT था, आप उसी पल वॉकआउट कर गए। आपकी गैर-मौजूदगी में भी मैंने हर उस पॉइंट पर जवाब दिया जो आप चाहते थे। सेस, एलपीजी, जीएसटी और रुपए पर भी। कृपया थोड़ा समय निकाल‍िए और संसद टीवी देखिए।

इसके बाद डेरेक ने लिखा कि मोदी सरकार ऐसे ही करती है। जैसे ही मैं तृणमूल कांग्रेस की ओर से 14 मिनट का भाषण देने उठा, उनकी वित्‍त मंत्री राज्‍यसभा छोड़कर चली गईं। हमने जो छह मुद्दे संसद में उठाए थे, उनमें से एक का भी ठोस जवाब नहीं दिया। हैप्‍पी ट्वीटिंग।

डेरेक जब सदन से नाराज होकर वॉकआउट कर गए थे, तो राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने आरोप लगाया था कि डेरेक और उनकी पार्टी के इस कदम से साफ हो गया है कि वो महंगाई पर चर्चा नहीं चाहते। डेरेक ने फिलहाल जो नया ट्वीट किया है, उसपर अब तक सीतारमण की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। देखना ये है कि इस पर वित्त मंत्री की तरफ से कुछ कहा जाता है या नहीं।