newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virus: तेजी से फैल रहा है कोरोना का Omicron वैरिएंट, अब तक इतने देशों में मिले मरीज

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक व्यक्ति इस वैरिएंट से ग्रस्त पाया गया है। अमेरिका के शीर्ष संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने व्हाइट हाउस में कहा कि यह अमेरिका में कोविड-19 के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने का पहला मामला है।

नई दिल्ली। कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। अब इस वैरिएंट के मरीज अमेरिका और यूएई में भी मिले हैं। इन दोनों देशों में एक-एक मरीज मिला है। इसके साथ ही दो दर्जन से ज्यादा देशों में ओमिक्रॉन वायरस ने दस्तक दे दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक ऐसे देशों की संख्या कम से कम 25 है। ओमिक्रॉन के मरीजों की बात करें, तो इसकी शुरुआत 24 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका में हुई थी। तबसे अब तक बोत्सवाना में 19, दक्षिण अफ्रीका में 77, नाइजीरिया में 3, ब्रिटेन में 22, दक्षिण कोरिया में 5, ऑस्ट्रेलिया में 7, ऑस्ट्रिया में 1, बेल्जियम में 1, ब्राजील में 3, चेक गणराज्य में 1, फ्रांस में 1, जर्मनी में 9, हांगकांग में 4, इज़राइल में 4, इटली में 9, जापान में 2, नीदरलैंड्स में 16, नॉर्वे में 2, स्पेन में 2, पुर्तगाल में 13, स्वीडन में 3, कनाडा में 6, डेनमार्क में 4, अमेरिका में 1 और यूएई में 1 मरीज मिला है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक व्यक्ति इस वैरिएंट से ग्रस्त पाया गया है। अमेरिका के शीर्ष संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने व्हाइट हाउस में कहा कि यह अमेरिका में कोविड-19 के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने का पहला मामला है। हालात देखते हुए भारत ने भी इंटरनेशनल उड़ानों पर बैन बढ़ा दिया है।

covid 19

फाउची ने कहा संक्रमित व्यक्ति 22 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था और 29 नवंबर को वह जांच में संक्रमित मिला। उन्होंने कहा कि इस मरीज ने टीका लगवाया हुआ था, लेकिन उसका बूस्टर शॉट नहीं लिया था। इस शख्स में वायरस की वजह से गंभीर हालात नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले महीने ही दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों की यात्रा पर रोक लगा दी थी। बावजूद इसके अमेरिका तक वायरस का नया वैरिएंट पहुंच गया।

इस बीच, भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक को बढ़ा दिया है। पहले ये रोक 15 दिसंबर से खत्म होने वाली थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने अफसरों के साथ बैठक में यात्रा बैन पर विचार करने के लिए कहा था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विदेश यात्रा पर रोक लगाने के लिए पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी।