newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: VIP पार्टी के मुकेश सहनी ने यूपी चुनाव में की थी दगाबाजी, बीजेपी ने दिया इस तरह करारा जवाब

बीजेपी की ओर से पूर्व विधायक बेबी कुमारी चुनाव लड़ेंगी। बोचहां सीट पर वीआईपी पार्टी का ही विधायक पिछली बार जीता था और इस तरह उसे सीट मिलनी चाहिए थी, लेकिन बीजेपी ने यूपी में मुकेश सहनी ने जिस तरह गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया, उससे नाराज बीजेपी ने बोचहां में उन्हें झटका दिया है।

पटना। बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी VIP को बीजेपी ने जस का तस की भाषा में जवाब दिया है। वीआईपी पार्टी के मुखिया और नीतीश सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने यूपी विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतार दिए थे। ये काम उन्होंने बीजेपी की आपत्ति के बाद किया था। अब बिहार में बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। बीजेपी की ओर से पूर्व विधायक बेबी कुमारी चुनाव लड़ेंगी। बोचहां सीट पर वीआईपी पार्टी का ही विधायक पिछली बार जीता था और इस तरह उसे सीट मिलनी चाहिए थी, लेकिन बीजेपी ने यूपी में मुकेश सहनी ने जिस तरह गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया, उससे नाराज बीजेपी ने बोचहां में उन्हें झटका दिया है।

बोचहां सीट पर 2020 में हुए चुनाव में वीआईपी पार्टी के टिकट पर मुसाफिर पासवान जीते थे। बीते दिनों पासवान के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी। मुकेश सहनी ने इससे पहले कहा था कि वो उनकी पार्टी की सीट है और इस बार भी वो अपना उम्मीदवार यहां से उतारेंगे। उन्होंने दिवंगत विधायक के बेटे अमर पासवान को बोचहां सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। इससे अब साफ है कि एनडीए घटक के दो दलों के बीच यहां मुकाबला होगा और बीजेपी हर हाल में बोचहां सीट जीतकर मुकेश सहनी को जोरदार झटका देने की कोशिश करेगी।

pm-modi-nitish-kumar-patna_

इस बीच, बिहार बीजेपी के नेता भी मुकेश सहनी के खिलाफ बयानबाजी तेज किए हुए हैं। इन नेताओं ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मांग की है कि बिहार में एनडीए गठबंधन से मुकेश सहनी की पार्टी को निकाला जाए और उनका मंत्री पद भी छीन लिया जाए। इस बारे में भी जल्दी ही कदम उठाया जा सकता है। मुकेश सहनी दलितों की राजनीति करते हैं। वो निषादों के बीच अच्छी पैठ रखते हैं और यूपी के निषाद बहुल सीटों पर ही मुकेश ने अपने उम्मीदवार उतारे थे।