newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Excise Scam: जानिए केजरीवाल सरकार के कथित आबकारी घोटाले में अब बीजेपी ने Video जारी कर क्यों कहा- सब गोलमाल है…

दिल्ली सरकार में नई आबकारी नीति में कथित रूप से हुए घोटाले के मामले में बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल, उनकी आम आदमी पार्टी AAP और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर हमलावर है। अब बीजेपी ने इस मामले में आरोपी विजय नैयर का नाम लेकर पूछा है कि ये कौन हैं?

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में नई आबकारी नीति में कथित रूप से हुए घोटाले के मामले में बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल, उनकी आम आदमी पार्टी AAP और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर हमलावर है। अब बीजेपी ने इस मामले में आरोपी विजय नैयर का नाम लेकर पूछा है कि ये कौन हैं? आरोप है कि विजय नैयर इस घोटाले में शामिल ज्यादातर कंपनियों से जुड़े हैं। नैयर के खिलाफ भी सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। बीजेपी की आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने अब नैयर के मसले पर एक वीडियो साझा किया है। ट्विटर पर वीडियो डालकर उन्होंने लिखा है ‘सब गोलमाल है…’।

अमित मालवीय ने ये दावा भी किया है कि जब मनीष सिसोदिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस में नैयर के बारे में पूछा गया, तो वो असहज हो गए और आप पार्टी ने अब तक किसी आरोपी के बारे में सफाई तक नहीं दी है। नैयर न तो सरकारी अफसर हैं और न शराब कंपनी के मालिक। वो कथित तौर पर सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के करीबी हैं। दूसरी तरफ विदेश दौरे पर गए विजय नैयर ने बयान जारी किया है। नैयर ने कहा है कि वो घोटाले की जांच में सहयोग करेंगे। उनका कहना है कि कुछ भी गलत नहीं किया है और वो फरार नहीं हुए हैं।

amit malviya tweet on sisodia

इस मामले में एक और आरोपी दिनेश अरोड़ा भी हैं। उन्हें सीएम केजरीवाल का करीबी बताया जा रहा है। सीबीआई दिनेश अरोड़ा को तलाश रही है। दिनेश पर शराब व्यापारियों से कमीशन लेकर दुकानों का लाइसेंस दिलाने का आरोप है। इस घोटाले में अब तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी का नाम भी आ रहा है। जबकि, वीर दास समेत कई कॉमेडियन और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स भी सीबीआई के रडार पर बताए जा रहे हैं। सीबीआई को लग रहा है कि आबकारी नीति को उदार बताने के लिए टूलकिट का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर इन लोगों ने माहौल बनाया।