newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Congress: नवजोत सिंह सिद्धू के आगे झुकी कांग्रेस, सिद्धू की शर्तों पर बनी बात

Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक काफी देर तक चली, जिसमें दोनों के बीच पंजाब सरकार की ओर से की गईं नियुक्तियों को लेकर चर्चा की गई।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक काफी देर तक चली, जिसमें दोनों के बीच पंजाब सरकार की ओर से की गईं नियुक्तियों को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच बात बन गई, कांग्रेस और सिद्धू के बीच चल रहे गिले-शिकवे भी अब दूर हो गए हैं। चंडीगढ़ के पंजाब भवन में दोनों के बीच हुई मुलाकात को लेकर जल्द ही साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने की बात भी कही जा रही है।

इस मामले में सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच हुई मुलाकात में उन सभी मुद्दों पर बातचीत की गई है, जिन्हें लेकर सिद्धू नाराज हैं। जिस वजह से सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। वहीं सूत्रों की मानें तो सिद्धू ने इस बैठक के दौरान अपनी कुछ मांगें भी रखी थी। जिन पर मुख्यमंत्री चन्नी सहमत हो गए हैं।

punjab

सिद्धू ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री चन्नी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे सिद्धू ने ट्वीट किया कि डीजीपी आईपीएस सहोता बादल सरकार के तहत बेअदबी मामले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख थे। उन्होंने दो सिख युवकों को बेअदबी के लिए गलत तरीके से आरोपित किया और बादल को क्लीन चिट दे दी।


दो दिन पहले दिया इस्तीफा

बता दें कि दो दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद पंजाब में एक बार फिर से सियासी विवाद शुरू हो गया था। इस्तीफा देते वक्त सिद्धू ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार में कई पदों पर दागियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें कैबिनेट मंत्री, एडवोकेट जनरल, डीजीपी का नाम शामिल किए गए थे। सिद्धू ने साथ ही कहा कि नियुक्ति किए जाते वक्त में नवजोत सिंह सिद्धू की बातों को सुना नहीं गया जिस वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था.