newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने हरियाणा से की तीसरी गिरफ्तारी, हत्यारों से ये है कनेक्शन

इस बीच, बंबीहा गुट ने रविवार को एक पोस्ट में लिखा है कि सिद्धू मूसेवाला, मीत बाउंसर, मनीमाजरा, लवी दियोड़ा और जितने भी खास लोगों की जान ली गई है, उनका बदला हत्यारों को मारकर लिया जाएगा। बंबीहा गुट ने कहा है कि किसी भी निर्दोष को वो नहीं मारेगा, लेकिन अगर किसी ने हत्यारों का साथ दिया, तो उसे भी निपटा दिया जाएगा।

मोगा। सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की वजह का खुलासा तो पंजाब पुलिस अब तक नहीं कर पाई है, लेकिन वो गिरफ्तारियां जरूर कर रही है। पंजाब की मोगा पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में हरियाणा के फतेहाबाद से एक और आरोपी को पकड़ा है। उसका नाम देवेंद्र उर्फ काला है। इससे पहले पुलिस ने फतेहाबाद के ही भिरड़ाना से पवन और नसीब को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक दोनों ने ही देवेंद्र उर्फ काला का हाथ होने की बात कही थी। तीनों का मूसेवाला के मर्डर में सीधा कनेक्शन होने की बात पंजाब पुलिस के सूत्र कह रहे हैं।

arrest

मोगा पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सीआईए की टीम को लेकर फतेहाबाद पहुंची पंजाब पुलिस ने रविवार रात को मुस्सावाली गांव में छापा मारा। यहां से देवेंद्र उर्फ काला को गिरफ्तार किया। पुलिस को ये भी पता चला है कि काला ने पंजाब के रहने वाले दो लोगों केशव और चरणजीत सिंह को 16 और 17 मई को अपने घर पर शरण दी थी। दोनों का नाम भी मूसेवाला मर्डर केस में आ चुका है। पुलिस को इन सबके बारे में पवन और नसीब ने जानकारी दी है।

punjab police file photo

इस बीच, बंबीहा गुट ने रविवार को एक पोस्ट में लिखा है कि सिद्धू मूसेवाला, मीत बाउंसर, मनीमाजरा, लवी दियोड़ा और जितने भी खास लोगों की जान ली गई है, उनका बदला हत्यारों को मारकर लिया जाएगा। बंबीहा गुट ने कहा है कि किसी भी निर्दोष को वो नहीं मारेगा, लेकिन अगर किसी ने हत्यारों का साथ दिया, तो उसे भी निपटा दिया जाएगा। इस पोस्ट के बाद पंजाब में नए सिरे से गैंगवॉर की आशंकाएं बढ़ गई हैं। पुलिस इस वजह से सख्ती बरत रही है और चौकसी बढ़ाई गई है।