newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Opinion Poll: जानें, किसको लगेगा झटका, तो किसका खिलेगा चेहरा? हिमाचल चुनाव से पहले आए ओपिनियन पोल से सियासी हलचल तेज

Himachal Opinion Poll: वहीं, सीटवार बीजेपी की स्थिति की बात करें, तो बीजेपी के खाते में 41, कांग्रेस 25, आप शून्य पर सिमटती हुई नजर आ रही है। उधर, 2017 के चुनाव की स्थिति के हिसाब से विभिन्न पार्टियों के संभावित प्रदर्शन की बात करें, तो बीजेपी 44, कांग्रेस 21 और अन्य दल 3 सीटों पर ही सिमटते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल, उपरोक्त आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि बीजेपी सभी दलों पर भारी है।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में आगामी 12 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं और नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी। चुनाव से पहले प्रदेश में चुनाव प्रचार का सिलसिला अपने चरम पर है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक के सियासी नुमाइंदे एक्शन मोड में आ चुके हैं। जनता जनार्दन को रिझाने की दिशा में सियासी दलों की सक्रियता का कोई जवाब नहीं है। हिमाचल में सत्ता परिवर्तन का नियम रहा है। पांच साल कांग्रेस तो पांच साल बीजेपी। ऐसी स्थिति में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या इस चुनाव में भी यह चलन बरकरार रहेगा या फिर इसमें कोई तब्दीली दिखेगी। फिलहाल तो इस संदर्भ में आगामी 8 दिसंबर के बाद ही टिप्पणी करना उचित रहेगा, लेकिन हिमाचल चुनाव को लेकर मैट्रिज कम्युनिकेशंस ने सर्वे जारी किया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

bjp congress rld aap state presidents will be changed in uttar pradesh before 2024 - यूपी में बदलेगा सियासी कलेवर: बीजेपी-कांग्रेस-RLD और आप को नए प्रदेश अध्‍यक्ष की तलाश

जानिए क्या कहते हैं सर्वे

वैसे तो हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों की घोषणा आगामी 8 दिसंबर को होगी। लेकिन, उससे पहले जो ओपिनियन पोल सामने आया है, उससे वाकिफ होने के बाद बीजेपी प्रेमी खुशी से फूले नहीं समाएंगे। बता दें कि ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी के खाते में 46.2 फीसद वोट जाने की संभावना व्यक्त की गई है। कांग्रेस के खाते में 42.3, आम आदमी पार्टी 2.3 और अन्य दल मात्र 2 फीसद सीटों पर ही सिमटते हुए नजर आ रहे हैं।

जानिए, कितनी मिल सकती हैं सीटें

वहीं, सीटवार बीजेपी की स्थिति की बात करें, तो बीजेपी के खाते में 41, कांग्रेस 25, आप शून्य पर सिमटती हुई नजर आ रही है। उधर, 2017 के चुनाव की स्थिति के हिसाब से विभिन्न पार्टियों के संभावित प्रदर्शन की बात करें, तो बीजेपी 44, कांग्रेस 21 और अन्य दल 3 सीटों पर ही सिमटते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल, उपरोक्त आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि बीजेपी सभी दलों पर भारी है।

BJP, Congress no longer ignore AAP as it makes attractive poll promises | Latest News India - Hindustan Times

वर्तमान में मुख्यमंत्री का प्रदर्शन

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर के प्रदर्शन की बात करें कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, तो आपको बता दें कि सूबे के 29 फीसद लोग उन्हें बेहतर नेता मानते हैं। वहीं, 37 फीसद उन्हें औसत मानते हैं। इसके अलावा 28 फीसद लोग उन्हें बेहद ही खराब श्रेणी में रखते हैं।

DNA Special: Analysing the BJP's journey to the top, what makes the party  stand apart

कौन होगा सूबे का अगला मुखिया

बहरहाल, सूबे की मौजूदा स्थिति को देखकर एक बात तो साफ हो चुकी है कि सूबे में सियासी मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने जा रहा है। अब ऐसी स्थिति में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन किसे मात देने में कामयाब रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम