newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Meeting: UPA की जगह अब INDIA होगा विपक्षी गठबंधन का नाम, महाराष्ट्र में होगी अगली बैठक

Lok Sabha Election: बता दें कि राजद ने भी इस संदर्भ में ट्वीट किया था, लेकिन बाद उन्होंने डिलीट कर दिया। राजद ने बयान जारी कर कहा कि बीजेपी को इंडिया नाम लेने में तकलीफ होगी। लेकिन ,माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इंडिया नाम को लेकर व्यापक स्तर पर आपत्ति जताई जा सकती है।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक का सिलसिला शुरू हो चुका है। बेंगलुरु में आज विपक्षियों की जमघट बुलाई गई, जिसमें 26 दल शामिल हुए, जिसे लेकर पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्धाटन करने के मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला भी बोला। प्रधानमंत्री ने विपक्षियों की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि एक चेहरे पर लगा लेते हैं लोग कई चेहरे। बता दें कि इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर पलटवार किया।

वहीं, बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक के दौरान गठबंधन के नाम का ऐलान किया गया। गठबंधन नाम INDID रखा गया है, जिसका मतलब है I – Indian N – National, D – Democratic, I – Inclusive, A – Alliance। बता दें कि राजद ने भी इस संदर्भ में ट्वीट किया था, लेकिन बाद उन्होंने डिलीट कर दिया। राजद ने बयान जारी कर कहा कि बीजेपी को इंडिया नाम लेने में तकलीफ होगी। लेकिन ,माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इंडिया नाम को लेकर व्यापक स्तर पर आपत्ति जताई जा सकती है। वहीं, बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में इस मसले को लेकर कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जाए।  

LIVE UPDATE: –

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि  वर्तमान  में जिस तरह से केंद्र  सरकार की तानाशाही अपने चरम पर पहुंच चुकी है। ऐसी सूरत में हमने फैसला किया है कि हम सभी एकजुट हो, और केंद्र की तानाशाही  को रोकने की दिशा में काम करें। उन्होंने आगे कहा कि  अब यह लड़ाई इंडिया और बीजेपी के बीच की है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस  सरकार की तानाशाही अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आज से 70 साल पहले हमने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। वहीं अब समय आ चुका है कि हम  इस सरकार की तानाशाही के खिलाफ  एकजुट हो। उन्होंने आगे कहा कि अब अगली बैठक महाराष्ट्र में होनी है ।  हालांकि, अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही कर दिया जाएगा।

आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बेच दिया है। पूरी अर्थव्यवस्था को ही इस सरकार ने बर्बाद कर दिया है। इस सरकार ने सबकुछ बेच कर रख दिया है। रेलवे बेच दिया । एयरपोर्ट बेच दिया है।  हालांकि, आज से 9 साल पहले इस सरकार ने जनता ने देश की कमान थी। इनके पास मौका था कि ये देश के लिए कुछ करें, लेकिन अफसोस इन लोगों ने कुछ भी नहीं किया।

वहीं, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेसवार्ता में खरगे के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि आज की तारीख में केंद्र सरकार की अगुवाई में लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म किया जा रहा है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। इसके अलावा ममता ने विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम पर बड़ी बात कही । उन्होेंने कहा कि हमारे गठबंधन का नाम इंडिया है। लिहाजा मैं बीजेपी वालों से पूछना चाहती हूं  कि क्या आपके अंदर इतना साहस है कि आप लोग इंडिया को चुनौती दे सकें। ममता ने कहा कि हम सभी देशभक्त लोग हैं। हम देश की अस्मिता को सुरक्षित रखने की दिशा में काम करते हैं, और आगे भी करते रहेंगे। ममता ने कहा कि इस सरकार में कोई भी विपक्षी सरकार अगर केंद्र सरकार की आलोचना करती है, तो उसके घर में ईडी और सीबीआई भेज दी जाती है।

विपक्षियों की साझा प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो चुकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे हैं। ध्यान दें कि विपक्षियों की बैठक में 26 दलों के नेता शामिल हुए हैं।

खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात किया जा रहा है। मौजूदा सरकार ईडी और सीबीआई का बेजा इस्तेमाल विपक्षी की आवाज को कुचलने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार ने एक विपक्षविहिन लोकतंत्र की परिकल्पना अपने  मन में गढ़ रखी है, जो कि हम होने नहीं देंगे। इस सिलसिले में बेंगलुरु में हमने बैठक आहुत की, जिसमें हमारे साथी शामिल हुए।-  खरगे

इससे पहले हम पटना में एकतत्रित हुए थे, लेकिन उस वक्त हमारे कई साथी शामिल नहीं हो पाए  थे, जिसके बाद अब हम बेंगलुरु  आए हैं। वहीं, अब अगली बैठक महाराष्ट्र में आहुत की गई है, जिसमें हमारे सभी साथी शामिल होंगे। हालांकि, अभी तक महाराष्ट्र में प्रस्तावित बैठक की तारीख तय नहीं की गई है। जल्द ही इसकी तारीख तय की जाएगी, जिसके बारे में हम आपको सूचित करेंगे।

खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार विपक्षी की आवाज को कुचलने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात कर रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए हमने बैठक आहुत की है।  खरगे ने आगे कहा कि आज की तारीख  में  मोदी सरकार द्वारा मीडिया की आवाज  को भी दबाने की कोशिश कर रही है। मीडिया विपक्ष की आवाज को जगह नहीं देता है, लेकिन हमें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम जिस तरह से अब तक  केंद्र सरकार की फासीवादी नीतियों के खिलाफ लड़ते हुए आए हैं, आगे भी उसी तरह से लड़ते रहेंगे।