newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ओवैसी के नेता को PM मोदी और शाह पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया, हो रही बड़ी कार्रवाई

Owaisi’s :चलिए, अगर आपने ये वीडियो देख लिया है, तो आपका इस महाशय के बारे में क्या ख्याल है, हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा,  लेकिन फिलहाल इससे तो इतना तो साफ जाहिर हो गया कि ये लोग चंद वोटों को पाने की खातिर किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हैं। बता दें कि जो शख्स आपको वीडियो में अपने अभद्र शब्दों की नुमाइश करता हुआ दिख रहा है, वो कोई और नहीं, बल्कि एआईएमआईएम का नेता माजिद हुसैन है।

नई दिल्ली। अक्सर चुनाव के नजदीक आते ही विवादित बयानों की बारिश करने वाले नेताओं की टोली सक्रिय हो जाती है, जो मुख्तलिफ मसलों पर अभद्र बयानबाजी कर अपनी ओछी मानसिकता की सरेआम नुमाइश करते हैं। जिसे लेकर कुछ उनके बयानों का समर्थन तो कुछ उनकी आलोचना करते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसे ही नेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी मोदी, अमित शाह और बीजेपी के अन्य नेताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी महज इसलिए की है, ताकि आगामी चुनाव में मजहब के नाम पर वोटों का ध्रवीकरण कर सकें। चलिए, हम आपको इस पूरे मसले के बारे में ज्यादा कुछ बताए, उससे पहले आपको दिखाते हैं, वो वीडियो, जो अभी सोशल मीडिया की दुनिया समेत अन्य जगहों पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

देखिए ये वीडियो

चलिए, अगर आपने ये वीडियो देख लिया है, तो आपका इस महाशय के बारे में क्या ख्याल है, हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा,  लेकिन फिलहाल इससे तो इतना तो साफ जाहिर हो गया कि ये लोग चंद वोटों को पाने की खातिर किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हैं। बता दें कि जो शख्स आपको वीडियो में अपने अभद्र शब्दों की नुमाइश करता हुआ दिख रहा है, वो कोई और नहीं, बल्कि एआईएमआईएम का नेता माजिद हुसैन है। ये अभी ओवैसी की छत्रछाया में ध्रवीकरण की राजनीति का ककहरा सीखा रहा है, जिसकी नुमाइश भी वो लोगों के बीच बखूबी करता दिख रहा है। माजिद हुसैन ने ये बयान बिजनौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान दिया। माजिद ने पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक को अपनी पैरों की जूती बताया है।

amit shah and modi

उन्होंने लोगों को बरगलाते हुए साफ कह दिया कि हम अल्लाह के सिवाय और किसी से नहीं डरते हैं। हार जीत सिर्फ अल्लाह तय करता है। हम किसी से भी डरने वाले नहीं है। हम महज 20 फीसद ही हैं, लेकिन किसी से खौफ नहीं खाते हैं। माजिद ने ये बयान आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज धर्म के नाम पर वोटों का ध्रवीकरण करने के लिए दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

माजिद के खिलाफ हुई कड़ी कार्रवाई 

वहीं,  माजिद हुसैन के खिलाफ बिजनौर के नगीना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई करने हेतु रूपरेखा तैयार की जा रही है। माजिद ने जिस तरह से प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ जहरिली बयानबाजी की है, उसे लेकर एआईएमआईएम के नेता के खिलाफ पुलिस की धारा 500 व 504 में मामला दर्ज किया, उपनिरीक्षक अजय कुमार की तरफ से दर्ज कराया गया मुकदमा।

latter

लोगों ने लगाई माजिद हुसैन की क्लास 

वहीं, माजिद  हुसैन के इस बयान को लेकर अब उनकी सोशल मीडिया पर लोग क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस बयान की आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर माजिद को आईना दिखा रहे हैं कि प्रधानमंत्री और गृह मंंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ ऐसी ओछी बयानजारी कर उचित नहीं है।  आइए, आपको दिखाते हैं कि एआईएमआईएम नेता के इस बयान के खिलाफ लोगों की रोषपूर्ण प्रतिक्रियाएं।