newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shah Rashid: ‘पक्का कांग्रेसी हूं लेकिन अब…’, पद्म श्री सम्मानित शाह रशीद ने बताई कांग्रेस की सच्चाई, BJP के लिए कर दिया ऐसा वादा सुनकर हिल जाएंगी सोनिया!

Shah Rashid Qadri: शाह रशीद कादरी को पद्म श्री से देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस का कहना है कि कर्नाटक में जल्द ही चुनाव होने हैं ऐसे में मुस्लिम वोटरों को अपने पक्ष में लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पुरस्कार दिलाया है। अब कांग्रेस के इस आरोपों पर खुद शाह रशीद कादरी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। कांग्रेस को जवाब देते हुए शाह रशीद कादरी ने लेकर ऐसा कुछ कह दिया जिससे सोनिया गांधी को झटका लग जाएगा।

नई दिल्ली। बीते बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Droupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में बिदरी कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी को पद्म श्री से नवाजा। शाह रशीद अहमद कादरी को कर्नाटक का शिल्प गुरु भी कहा जाता है। शाह रशीद कादरी को पद्म श्री से देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस का कहना है कि कर्नाटक में जल्द ही चुनाव होने हैं ऐसे में मुस्लिम वोटरों को अपने पक्ष में लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पुरस्कार दिलाया है। अब कांग्रेस के इस आरोपों पर खुद शाह रशीद कादरी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। कांग्रेस को जवाब देते हुए शाह रशीद कादरी ने लेकर ऐसा कुछ कह दिया जिससे सोनिया गांधी को झटका लग जाएगा।

Shah Rashid Qadri

बता दें, शाह रशीद अहमद कादरी को पद्म श्री से सम्मानित किए जाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोदी तिवारी ने आरोप लगाया था कि इस पुरस्कार को प्राप्त करने की इच्छा तो लाखों की संख्या में लोग करते हैं लेकिन चुनावों से पहले कादरी को दिया गया ये पुरस्कार सुनियोजित है। भारतीय जनता पार्टी कादरी को ये पुरस्कार देकर मुस्लिम पक्ष को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है।

Shah Rashid Qadri

कांग्रेस के आरोप पर कादरी का सामने आया रिएक्शन

अब कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोदी तिवारी के इस आरोप पर खुद बिदरी कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी सामने आ गए हैं। उन्होंने प्रमोदी तिवारी के इस बयान पर न सिर्फ जवाब दिया बल्कि आने वाले चुनाव को लेकर चौंकाने वाली बात कही है। अहमद कादरी ने कहा कि मैंने बयान सुना कि मुझे ये योजना के तहत पुरस्कार मिला है। ये आरोप गलत हैं क्योंकि मुझे जनवरी महीने में ही पता चल गया था कि मुझे पद्म श्री के लिए चुना गया है और चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी कुछ समय पहले हुआ है।

Congress spokesperson Pramodi Tiwari

कांग्रेस को झटका देते हुए कर दिया ये ऐलान

शाह रशीद अहमद कादरी ने आगे कांग्रेस पार्टी को झटका देते हुए कहा कि मैं पक्का कांग्रेसी हूं। इतने सालों में मैंने और मेरे परिवार ने कांग्रेस को वोट दिया। मैंने एक नहीं बल्कि कई सालों तक कांग्रेस शासन में पद्म श्री के लिए आवेदन किया लेकिन मुझे ये हासिल नहीं हुआ। जब बीजेपी सरकार आई तो मैंने इस पुरस्कार की उम्मीद करना ही छोड़ दिया और आवेदन करना बंद कर दिया। मुझे जब जनवरी में पता चला की मुझे इस सम्मान के लिए चुना गया है तो मैं यकीन नहीं कर पाया। लेकिन प्रधानमंत्री ने मुझे गलत साबित कर दिया। आगे कादरी ने कहा कि अब तक मैंने कांग्रेस के लिए अपना पूरा समर्थन दिया। हमेशा अपना और मेरे परिवार का वोट कांग्रेस को मिला लेकिन अब मैं भाजपा का कर्ज चुकाउंगा। मेरे मुस्लिम होने के बावजूद बीजेपी ने चुना। मैं उनका आभारी हूं।