newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्तान की इस करतूत पर भड़के कुमार विश्वास, इमरान खान को बताया मनुष्यता के लिए कलंक

Pakistan: शुरू से ही आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को एफएटीएफ (Financial Action Task Force) ने पहले से ही ग्रे लिस्ट में डाला हुआ है। पाकिस्तान में कई जगहों पर आतंकियों के प्रशिक्षण शिविर आज भी चलाए जा रहे हैं जहां आतंकी को तैयार किया जाता है। ऐसे में पाकिस्तान को आतंक की फैक्टरी कहा जाना गलत नही होगा।

नई दिल्ली। तालिबानियों के समर्थन से इंकार करने वाले पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर से बेनकाब हो गया है। आतंकवाद को खत्म न करने की नीति पर काम कर रहे पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसने पाकिस्तान के झूठ पर से पर्दा हटा दिया है। सामने आया ये वीडियो इस्लामाबाद में लाल मस्जिद से जुड़े एक मदरसे का है जहां बच्चों से ‘सलाम तालिबान’ के गीत गवाए जा रहे हैं।

पाकिस्तान के झूठे नकाब के पीछे का सच बाहर लाने वाले इस वीडियो को समीर अब्बास नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है मदरसे के बच्चों से ‘सलाम तालिबान’ के गीत गवाए जा रहे हैं। वीडियो को ट्वीट करते हुए समीर ने लिखा, ”इस्लामाबाद की लाल मस्जिद से लिंक्ड मदरसे के बच्चों से “सलाम तालिबान” के गीत पढ़वा रहे हैं पाकिस्तानी कट्टरपंथी, पेशावर के सैनिक स्कूल में तालिबान के हमले में 132 बच्चों की दर्दनाक मौत भुलाकर जश्न मनवाया जा रहा है, बच्चों से. लानत है!!”

वहीं इस वीडियो पर विश्व प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया सामने आई है। समीर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए विश्वास ने लिखा, ”जिस देश के आर्मी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे इन्हीं तालिबानियों ने गोलियों से भून दिए थे उसी देश के मदरसे बच्चों से उन्हीं वहशी-जंगली हत्यारों के गीत गवा रहे हैं? पूरी दुनिया घूमकर, ऑक्सफ़ोर्ड में पढ़कर भी जंगलराज की स्थापना कर रहे @ImranKhanPTI जैसे लोग मनुष्यता के कलंक हैं।”

Imran Khan FATF

आपको बता दें, शुरू से ही आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को एफएटीएफ (Financial Action Task Force) ने पहले से ही ग्रे लिस्ट में डाला हुआ है। पाकिस्तान में कई जगहों पर आतंकियों के प्रशिक्षण शिविर आज भी चलाए जा रहे हैं जहां आतंकी को तैयार किया जाता है। ऐसे में पाकिस्तान को आतंक की फैक्टरी कहा जाना गलत नही होगा।