newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pariksha Pe Charcha 2021: इस वजह से PM मोदी लेंगे छात्रों की ऑनलाइन क्लास, हुआ बड़ा बदलाव

Pariksha Pe Charcha 2021: पीएम मोदी ने गुरुवार को लिखा, ‘जैसा कि हमारे बहादुर एग्जाम वारियर्स अपनी परीक्षा के लिए अब तैयार हो रहे हैं। ‘परीक्षा पे चर्चा 2021′ वापस आ गया है। इस बार ये कार्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन तौर पर आयोजित किया जाएगा और पूरी दुनिया से छात्र इसमे भाग ले सकते हैं। आइए एक मुस्कान के साथ और बिना चिंता के हम इस परीक्षा में शामिल हों।’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के छात्रों के साथ वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha 2021) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल कोरोना महासंकट को देखते हुए इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। बता दें कि पीएम मोदी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों से बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाएंगे। इतना ही नहीं परीक्षा की टेंशन और दबाव से मुक्त होने के टिप्स भी शेयर करेंगे। बता दें कि इस साल कोविड-19 के कारण सही से कक्षाएं भी नहीं हो पाई इसलिए इस बार ये परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम इस साल ऑनलाइन होगा।

Prime Minister Narendra Modi interacts with students, during the 'Pariksha Pe Charcha

पीएम मोदी ने गुरुवार को लिखा, ‘जैसा कि हमारे बहादुर एग्जाम वारियर्स अपनी परीक्षा के लिए अब तैयार हो रहे हैं। ‘परीक्षा पे चर्चा 2021′ वापस आ गया है। इस बार ये कार्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन तौर पर आयोजित किया जाएगा और पूरी दुनिया से छात्र इसमे भाग ले सकते हैं। आइए एक मुस्कान के साथ और बिना चिंता के हम इस परीक्षा में शामिल हों।’

उधर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा उनकी परीक्षाएं शुरू होने से पहले मार्च में की जाएगी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘मुझे यह सूचना साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सभी छात्रों को जिस चर्चा का इंतजार था, वह अब होने वाली है। ‘परीक्षा पे चर्चा 2021′ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिल कर मुस्कुराते हुए अपनी परीक्षाओं की बाधा को पार करने के लिए तैयार हो जाएं।’