newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Valour: जवानों की वीरता पर उंगली उठाने वाले नेताओं को आईना दिखाता है ITBP जवानों का ये Video, आम लोगों ने कही ये बात

पिछले दिनों ही पुलवामा हमले की बरसी आई थी। तब तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हुए सबूत मांगे थे। इसे लेकर उनकी काफी फजीहत सोशल मीडिया पर हुई थी। इससे पहले भी कई बार विपक्ष के नेता जवानों की वीरता पर शक की उंगली उठा चुके हैं।

नई दिल्ली। जो नेता सेना के जवानों की वीरता पर सवाल उठाते हैं और दुश्मनों के खिलाफ उनकी बहादुरी के सबूत मांगते हैं, उनके लिए उत्तराखंड से वीडियो वाला सबूत सामने आया है। वीडियो चीन और भारत के बीच एलएसी का है। हड्डी कंपाने वाली ठंड और घुटनों से ऊपर तक जमी बर्फ में आईटीबीपी के जवानों की मुस्तैदी का ये वीडियो उन नेताओं की जुबान पर ताला लगाने का काम करने वाला है। वीडियो में उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों पर घुटनों से ऊपर बर्फ में आईटीबीपी के जवान गश्त करते दिख रहे हैं। जब हम और आप समेत जवानों की वीरता पर शक करने वाले कंबल और रजाई छोड़कर बाहर नहीं निकल रहे हैं, तब 15000 फुट पर जवान देश की सरहद और हम लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर मां भारती की सेवा में जुटे हैं।

Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao

बता दें कि पिछले दिनों ही पुलवामा हमले की बरसी आई थी। तब तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हुए सबूत मांगे थे। इसे लेकर उनकी काफी फजीहत सोशल मीडिया पर हुई थी। इससे पहले भी कई बार विपक्ष के नेता जवानों की वीरता पर शक की उंगली उठा चुके हैं। यहां तक कि जनरल और देश के पहले सीडीएस रहे बिपिन रावत को एक पार्टी के कई नेताओं ने सड़कछाप गुंडा तक बता दिया था। वहीं, यूपीए सरकार के दौरान एक अंग्रेजी अखबार ने झूठी खबर तक छापी थी कि तब सेना प्रमुख रहे और अब मोदी सरकार में मंत्री जनरल वीके सिंह ने तख्तापलट की भी कोशिश की। अखबार के उस झूठ का भी पर्दाफाश हो गया था।

बहरहाल, अब आईटीबीपी के जवानों की कंपाने वाली ठंड में गश्त का वीडियो सामने आने के बाद हर बार की तरह देशवासी उनकी वीरता की सराहना कर रहे हैं और उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं। आप भी देखिए, इस वीडियो पर सोशल मीडिया में लोगों ने किस तरह की प्रतिक्रिया दी है।