newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PFI ने मासूम बच्चों से उगलवाए मोदी सरकार के खिलाफ जहर, लेकिन खामोशी रही केरल पुलिसकर्मी, अब एक्शन में NCPCR

वहीं दूसरे वीडियो में कहा जा रहा है कि ‘अपने घर पर चावल, फूल और अंतिम संस्कार के सारे समान का इंतजाम करके रखो, कुछ भी मत भूलना, कुछ भी मत भूलना, तुम्हारा काल बनकर हम तुम्हारे पास आ रहे हैं’। तो आप देख सकते हैं कि कैसे पीएफआई संगठन  मासूम बच्चों का इस्तेमाल केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपने नापका इरादों को धरातल पर उतारने के लिए कर रहे हैं।

नई दिल्ली। अगर आज आप पूरे दिन खबरों के सैलाब में सराबोर रहे होंगे, तब तो आपको ये तो पता ही होगा कि कैसे आज केरल में विवादित संगठन PFI की अगुवाई में बुलाई गई रैली ‘सेव रिपब्लिकन’ में बच्चों को शामिल कर उनसे केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जहर उगलवाए गए थे। मतलब… साफ है कि अब पीएफआई संगठन बच्चों का इस्तेमाल कर हुकूमत के खिलाफ मोर्चा खोलने पर आमादा हो चुकी है। अगर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो आगामी दिनों में मसला संजीदा हो सकता है। लिहाजा मसले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अब उपरोक्त मामले को लेकर एनसीपीसीआर में शिकायत दर्ज की गई है।  शिकायत में क्या कुछ कहा गया है। बताएंगे हम आपको सब कुछ विस्तार से, लेकिन आइए उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर पूरा मसला क्या है।

जानें पूरा माजरा

बता दें कि पीएफआई के तत्वावधान में बुलाई गई बैठक में बच्चों से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भड़काऊ बोल बुलावाए गए हैं। बच्चों का इस्तेमाल कर देश में वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की गई है। इस संदर्भ में कई वीडियो प्रकाश में आए हैं। जिसमें एक बच्चा तो अपने पिता के कांधे पर बैठकर यह कहता हुआ सुना जा रहा है कि ‘हम बाबरी और ज्ञानव्यापी दोनों में एक दिन सजदा जरूर करेंगे, इंशाअल्लाह, संघियों तुम इस बात को समझ लो।“ ना हम पाकिस्तान जाएंगे और न ही बांग्लादेश जाएंगे, इसी देश की 6 फीट जमीन में ही दफन होंगे,लेकिन संघियों तुम ये याद रखना हम मिटने से पहले तुम्हें मिटाकर जाएंगे’। वहीं दूसरे वीडियो में कहा जा रहा है कि ‘अपने घर पर चावल, फूल और अंतिम संस्कार के सारे समान का इंतजाम करके रखो, कुछ भी मत भूलना, कुछ भी मत भूलना, तुम्हारा काल बनकर हम तुम्हारे पास आ रहे हैं’।”ना हम पाकिस्तान जाएंगे और न ही बांग्लादेश जाएंगे, इसी देश की 6 फीट जमीन में ही दफन होंगे,लेकिन संघियों तुम ये याद रखना हम मिटने से पहले तुम्हें मिटाकर जाएंगे’।

NCPCR sends notice to DGP Uttarakhand, seeking action against AAP's CM  candidate for indulging in child labour - India News

वहीं दूसरे वीडियो में कहा जा रहा है कि ‘अपने घर पर चावल, फूल और अंतिम संस्कार के सारे समान का इंतजाम करके रखो, कुछ भी मत भूलना, कुछ भी मत भूलना, तुम्हारा काल बनकर हम तुम्हारे पास आ रहे हैं’। तो आप देख सकते हैं कि कैसे पीएफआई संगठन  मासूम बच्चों का इस्तेमाल केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपने नापका इरादों को धरातल पर उतारने के लिए कर रहे हैं। लेकिन अब इस पूरे मसले को लेकर एनसीपीआर में शिकायत दर्ज की गई है। वहीं, एनसीपीआर ने भी शिकायत को संज्ञान में लेने के उपरांत उपरोक्त विवादित संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आश्वासन दिया है। अब NCPCR द्वारा क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन उससे पहले एनसीपीसीआर में दर्ज हुई शिकायत के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

VIDEO: फिर विवादों में घिरा PFI, अपनी रैली में नाबालिग बच्चे से हिंदुओं के  खिलाफ लगवाए नफरती नारे - islamic organization pfi uses minor boy to give  hate slogan against hindus in

तो शिकायत में कहा गया है कुछ ऐसा…!!

एनसीपीसीआर में दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि मामले के संदर्भ में एक वीडियो प्रकाश में आया है, जिसमें एक बच्चा पीएफआई का झंडा लेकर भड़काऊ बोल बोलता हुआ नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि समाज में वैमनस्यता फैलाने के ध्येय से उपरोक्त वीडियो को बड़े पैमाने पर लोगों के बीच फैलाया गया है। लेकिन जब बच्चों द्वारा भड़काऊ बोल बोले जा रहे थे, तो वहां मौजूद केरल पुलिसकर्मी खामोश थी। उन्होंने कोई भी कार्रवाई करना मुनासिब न समझा था। पीएफआई द्वारा अब राष्ट्र गतिविधियों को धार देने हेतु मासूम बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि निंदनीय है। पीएफआई द्वारा समाज में वैमनस्यता फैलाने हेतु अब बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन यह जानकर ही हैरत होती है कि केरल पुलिस की ओर से कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो कि निदंनीय है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय विरोधी गतिविधियों में किसी संगठन द्वारा बच्चों का इस्तेमाल करना जुवेनाइल एक्ट 2015 की धारा 75 का विरोध है। लिहाजा उपरोक्त अधिनियम के तहत  पीएफआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। अब आगे पुलिस इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट. कॉम