newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लद्दाख के भाजपा सांसद भी कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी है। इससे पहले दिन में उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू की अगुवाई वाले एक कार्यक्रम समेत कई अन्य गतिविधियों में भाग भी लिया था।

Ladakh BJP MP Jamyang Tsering Namgyal

लद्दाख की भाजपा इकाई के अध्यक्ष जामयांग सेरिंग नामग्याल ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन उन्हें पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है। सेरिंग ने पिछले कुछ दिन में उनके सपंर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने और खुद ही घर में पृथक-वास में रहने की अपील की है।

बता दें कि लद्दाख में कोरोना से सोमवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के कारण दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 40 तक पहुंच गई है। लद्दाख में अबतक 3345 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2435 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 869 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 465 मरीज लेह और 404 करगिल में हैं।